Trump Tariff War की गूँज
मोदी बनाम ट्रंप: Trump Tariff War की गूँज
मोदी जी वो खिलाड़ी हैं जो मैदान में उतरें तो चौके-छक्के ही नहीं, सामने वाले का बैट भी तुड़वा दें। यही हुआ Donald Trump के साथ। ट्रंप ने सोचा था कि फोन घुमाते ही मोदी दौड़कर “Yes Mr. President” कहेंगे, लेकिन हुआ उल्टा—मोदी ने चार-चार कॉल को यूं ही “Missed Call” समझकर छोड़ दिया। व्हाइट हाउस की कुर्सी पर बेचैनी और ट्रंप की इगो का दीवाला निकल गया। अब जर्मन अख़बार FAZ की रिपोर्ट सामने आई है, जिसने इस Trump Tariff War की परतें खोल दीं।
US-India Relations में दरार की वजह: Trump की जिद
दरअसल, Trump का गुस्सा टैरिफ पर है। उन्होंने भारत पर 50% Tariff ठोंक दिया, जिसमें से 25% तो जुर्माने जैसा है। वजह बताई—भारत रूसी तेल खरीदकर Putin को मजबूती दे रहा है। लेकिन मोदी जी के जवाब न देने से साफ है कि भारत अब अमेरिका की “डेड इकोनॉमी” वाली छीछालेदर पॉलिसी का हिस्सा बनने को तैयार नहीं।
Trump Tariff War: मोदी ने अमेरिका की स्टाइल को किया रिजेक्ट
ट्रंप का तरीका पुराना है—पहले धमकी, फिर Tariff, फिर पीछे से छूट और फिर “मैं जीता” वाला ऐलान। कई देशों के साथ उन्होंने यही स्टंट किया। लेकिन Modi ने इस बार झुकने से इनकार कर दिया। दिल्ली में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की प्रस्तावित यात्रा भी रद्द कर दी। यानी साफ संदेश—भारत अमेरिका का मोहरा नहीं बनेगा।
Modi की रणनीति: पुराना जख्म और नया सबक
अखबार लिखता है कि Modi के मन में अभी तक चीन का धोखा जिंदा है। Xi Jinping जब गुजरात आए थे तो दोस्ती का ढोल पीटा, लेकिन उसी वक्त चीन की सेना भारतीय इलाके में घुस गई थी। वही अपमान मोदी को आज तक खटकता है। अब Trump भी वैसी ही हरकत कर रहे हैं—सामने तारीफ और पीछे वार। लेकिन इस बार मोदी ने अमेरिका को सबक सिखाने का मन बना लिया है।
Trump vs Modi: Luxury Tower से Dead Economy तक
ट्रंप फरवरी तक मोदी की तारीफ कर रहे थे। व्हाइट हाउस में फोटो एल्बम गिफ्ट कर रहे थे। दिल्ली में ट्रंप टावर बने और 300 फ्लैट करोड़ों में एक ही दिन में बिक गए। रिश्ते गाढ़े लग रहे थे। लेकिन आज हालात बदल गए हैं। Trump ने भारत को “Dead Economy” कहकर मोदी की इज्जत पर चोट कर दी। और जवाब में मोदी ने फोन ही उठाना बंद कर दिया।
Global Politics: US-India Relations की नई परिभाषा
अब हालात यह हैं कि Trump बार-बार Pakistan के साथ सीजफायर कराने का दावा करते हैं और पाकिस्तान आर्मी चीफ को व्हाइट हाउस बुलाते हैं। यह सब भारत को और चुभता है। ऐसे में Modi की चुप्पी ही सबसे बड़ा संदेश है—India अब अमेरिका की दया पर नहीं, अपनी शर्तों पर चलेगा।
Trump Tariff War का असर: भारत की Economy पर भी वार
अखबार के मुताबिक, Trump के 50% Tariff से भारत का 20% Export (ज्वेलरी, कपड़े, ऑटो पार्ट्स) प्रभावित होगा। Growth Rate 6.5% से गिरकर 5.5% हो सकती है। लेकिन यह आर्थिक दबाव झेलने को मोदी तैयार हैं, क्योंकि राष्ट्रहित में अमेरिका की आंख में आंख डालकर जवाब देना जरूरी है।
Modi का मास्टरस्ट्रोक: US-India Relations में गेमचेंजर
Trump चाहे जितने कॉल करें, लेकिन Modi का संदेश साफ है—भारत अब ना तो किसी का मोहरा है और ना ही डरपोक। Tariff War में भी भारत अमेरिका की धौंस के आगे नहीं झुकेगा। और यही मोदी की सबसे बड़ी जीत है।
Written by khabarilal.digital Desk
#TrumpTariffWar #USIndiaRelations #ModiTrumpCall #DonaldTrump #TradeWar #IndiaUSATension #खबरीलाल
