America जाने वालों के लिए खुशखबरी… अब सिर्फ नौ करोड़ में मिलेगी अमेरिकी नागरिकता. ट्रम्प का गोल्ड कार्ड आज से लागू. जल्द लॉन्च होगा Pletinum Card
Washington DC : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को Trump Gold Card के लिए अप्लाई प्रोसेस शुरू करने का ऐलान किया… इसके लिए आवेदक आज से आवेदन कर सकते हैं. Card कार्ड की कीमत 1 मिलियन डॉलर यनि करीब 8.8 करोड़ रुपए है. हालांकि कंपनियों को Trump Gold Card के लिए 2 Million Dollar देना होगा. आपको याद होगा ट्रम्प ने इसी साल फरवरी में Gold Card वीजा प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान किया था. हालांकि उस वक्त उन्होंने इसकी कीमत 5 Million Dollars यानि करीब 42 करोड़ रुपए रखी थी. सितंबर में इसे घटाकर 1 मिलियन डॉलर किया गया.
ट्रम्प का अमेरिका फर्स्ट एजेंडा जारी

Donald Trump का कहना है कि ये अमेरिका फर्स्ट एजेंडे का हिस्सा है जो टॉप टैलेंट जैसे भारत या चीन से पढ़े स्टूडेंट्स को रोकने और कंपनियों को अमेरिका लाने के लिए है… गुरुवार को कार्ड लॉन्च करते हुए Donald Trump ने कहा- हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमने ट्रम्प Trump Gold Card किया है. थोड़ी देर में साइट LIVE हो जाएगी. सारा पैसा United States Govt. के पास जाएगा. दूसरी बात ये कि इससे सरकारी खज़ाने में अरबों डॉलर आएंगे.
सिर्फ टैलेंटेड लोगों को देंगे वीजा- ट्रम्प
Trump Gold Card की अनलिमिटेड रेसीडेंसी में नागरिकों को सिर्फ पासपोर्ट और वोट देने का अधिकार नहीं मिलता, बाकी सारी सुविधाएं एक अमेरिकी नागरिक के जैसी मिलती हैं… ये प्रक्रिया उसी तरह होगी जैसे Green Card के जरिए स्थायी निवास मिलता है. Donald Trump ने कहा कि यह वीजा प्रोग्राम खास तौर पर पैसे वाले विदेशियों के लिए है… ताकि वे 1 मिलियन डॉलर देकर US में रहते हुए काम कर सकें. उन्होंने कहा कि अब America सिर्फ टैलेंटेड लोगों को ही वीजा देगा, न कि ऐसे लोगों को जो अमेरिकियों की नौकरियां छीन सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस रकम का इस्तेमाल Tax को घटाने और सरकारी कर्ज चुकाने में किया जाएगा.
अनलिमिटेड रेसीडेंसी देगा गोल्ड कार्ड

Donald Trump ने गोल्ड कार्ड के अलावा 3 नए तरह के Visa Card भी लॉन्च किए थे… इनमें ‘ट्रम्प गोल्ड कार्ड’, ‘ट्रम्प प्लैटिनम कार्ड’ और ‘कॉर्पोरेट गोल्ड कार्ड’ शामिल हैं. Trump Gold Card व्यक्ति को अमेरिका में अनलिमिटेड रेसीडेंसी यानि हमेशा रहने का अधिकार देगा. वहीं Trump Platinum Card जल्दी शुरू किया जाएगा.
EB-1, EB-2 की जगह लेगा Gold Card
अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी Howard Lutnick के मुताबिक, यह गोल्ड कार्ड मौजूदा EB-1 और EB-2 वीजा की जगह लेगा. Green Card Category बंद हो सकती हैं. EB-1 Visa America का एक स्थायी निवास यानि Green Card Visa है. EB-2 Visa भी ग्रीन कार्ड के लिए है, लेकिन उन लोगों के लिए जो मास्टर्स या उससे ऊपर की योग्यता रखते हों.
