Trump ने Putin के खिलाफ उतारी Private Army, जानिए क्या है पूरा Plan !

Trump ने Putin के खिलाफ उतारी Private Army, जानिए क्या है पूरा Plan !

Trump की नई रणनीति: यूक्रेन और यूरोप में ‘प्राइवेट आर्मी’ की तैनाती

Trump News

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  (Trump) ने एक नई रणनीति अपनाई है, जो रूस पर बिना सीधे युद्ध के दबाव बनाने के लिए तैयार की गई है। इस रणनीति के तहत अमेरिका अब यूक्रेन और यूरोप में ‘प्राइवेट आर्मी’ के नाम पर अमेरिकी सैनिक तैनात करेगा। यह कदम दिखने में भले ही परोक्ष प्रतीत होता है, लेकिन इसके भारी कूटनीतिक और सैन्य प्रभाव हो सकते हैं।

 युद्ध से पहले  Trump का चक्रव्यूह, सैनिकों की वर्दी बदली लेकिन मंशा वही!

रूस को घेरने की नई अमेरिकी चाल

ट्रंप की योजना के मुताबिक, यूक्रेन और यूरोप में ऐसी सैन्य टुकड़ियां भेजी जाएंगी जो दिखने में निजी सेना (Private Military Contractors) होंगी, लेकिन उनके पास होंगे अमेरिकी हथियार और उन्हें मिलेगा सरकारी समर्थन। उनके ठिकाने सीमावर्ती इलाकों में बनाए जाएंगे ताकि रूस के लिए सीधे आक्रमण करना कठिन हो जाए।

यह एक तरह से “सांप भी मर जाए, लाठी भी न टूटे” वाली रणनीति है – यानी अमेरिका सीधे युद्ध में शामिल नहीं होगा, लेकिन अपनी सैन्य मौजूदगी रूस के दरवाजे तक बना लेगा।

“प्राइवेट आर्मी” – नाम में निजी, काम में सरकारी

ट्रंप की रणनीति का सबसे चतुर पहलू यही है कि:

  • संदेश यह जाएगा कि अमेरिका सरकारी सेना नहीं भेज रहा, लेकिन
  • हकीकत में यह एक प्रॉक्सी डिप्लॉयमेंट होगा – जिसमें सैनिकों की वर्दी बदली होगी, लेकिन लक्ष्य वही।

तीन झूठे संदेश और उनके पीछे की सच्चाई:

  • संदेश: अमेरिका की सेना यूक्रेन में नहीं है
    सच्चाई: अमेरिकी हथियारों से लैस सैनिक “निजी” नाम पर मौजूद होंगे
  • संदेश: प्राइवेट आर्मी केवल अमेरिकी संपत्तियों की रक्षा करेगी
    सच्चाई: इनकी मौजूदगी ही रूस को बड़े हमलों से रोकेगी
  • संदेश: ये सेनाएं सीमावर्ती सुरक्षा दे रही हैं
    सच्चाई: ये बेस भविष्य में पूर्ण सैन्य ठिकानों में बदल सकते हैं

Trump ने Putin के खिलाफ उतारी Private Army, जानिए क्या है पूरा Plan !

यूरोप भी टारगेट में

ट्रंप इस प्लान को केवल यूक्रेन तक सीमित नहीं रखना चाहते। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाल्टिक देशों में भी ऐसी प्राइवेट आर्मी तैनात की जाएगी। रूस के पड़ोस में इस तरह की तैनाती से सैन्य तनाव चरम पर पहुंच सकता है।

 तनाव का खतरा बढ़ा

अगर प्राइवेट आर्मी को कोई रूसी हमला नुकसान पहुंचाता है, तो यह स्थिति सीधे अमेरिका-रूस युद्ध में बदल सकती है। ऐसी स्थिति पहले इराक और अफगानिस्तान में देखी जा चुकी है, जब अमेरिका ने अपने हितों की रक्षा के नाम पर सेना उतारी।

ट्रंप का इरादा स्पष्ट है – रूस के साथ-साथ चीन पर भी दबाव बनाना। उन्होंने पेंटागन को चीन के खिलाफ रणनीति तैयार करने और हथियारों की समीक्षा का आदेश दे दिया है।

ट्रंप का प्लान: सुरक्षा के नाम पर सैन्य मौजूदगी

  • यूक्रेन को अमेरिकी सुरक्षा की गारंटी देना
  • नाटो की सेना की गैर-मौजूदगी की भरपाई “प्राइवेट आर्मी” से करना
  • रूस को कूटनीतिक घेराबंदी में फंसाना
  • चीन पर भी परोक्ष दबाव डालना

 क्या यह युद्ध की शुरुआत बन सकती है?

यह रणनीति शांति बहाली के नाम पर सैन्य विस्तार है। पुतिन शुरू से ही यूक्रेन को नाटो से दूर रखना चाहते थे, लेकिन अब प्राइवेट आर्मी के नाम पर अमेरिकी सैन्य मौजूदगी रूस की चिंताओं को और गहरा कर सकती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ट्रंप का यह फार्मूला पूरी तरह लागू होता है, तो यह सीधे रूस-अमेरिका टकराव का कारण बन सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप की यह रणनीति मौजूदा सैन्य तनाव को शांत करने की बजाय और अधिक भड़काने का काम कर सकती है। प्राइवेट आर्मी की तैनाती भले ही कूटनीतिक चाल हो, लेकिन इसका सीधा असर रूस और अमेरिका के संबंधों पर पड़ेगा।

दुनिया एक बार फिर एक ऐसे भू-राजनीतिक मोड़ पर खड़ी है, जहां नाम भले ही ‘निजी’ हो, लेकिन इरादे पूरी तरह ‘सरकारी’ हैं।
अब देखना यह है कि क्या यह रणनीति रूस को रोक पाएगी या युद्ध की आग और भड़काएगी

 

India-EU FTA: Trump Tariff लगाकर Bharat को धमकाते रहे, उधर PM Modi ने Europe में चल दिया बड़ा दांव !

More From Author

India-EU FTA: Trump Tariff लगाकर Bharat को धमकाते रहे, उधर PM Modi ने Europe में चल दिया बड़ा दांव !

India-EU FTA: Trump Tariff लगाकर Bharat को धमकाते रहे, उधर PM Modi ने Europe में चल दिया बड़ा दांव !

Haryana Sex Determination Gang.

Haryana Sex Determination Gang. बेटे की चाहत में विदेश भाग रहे कपल. भ्रूण लिंग जांच के लिए Nepal बना फेवरेट डेस्टिनेशन. हरियाणा सरकार सख्त, STF की पैनी नजर

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP