गाज़ीपुर में बेटी को जमीन देने से बौखलाए बेटे ने मां-बाप और बहन को उतारा मौत के घाट… तीनों को कुल्हाड़ी से काट कर हुआ फरार. जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता : सुनील गुप्ता, गाज़ीपुर
Ghazipur : UP के गाजीपुर जिले के डीलिया गांव में हुए Triple Murder ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है… यह घटना 27 जुलाई की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के तहत हुई जहां एक बेटे ने पारिवारिक जमीन विवाद के चलते अपने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी बेटा माता-पिता द्वारा बहन को जमीन देने के फैसले से नाराज था. इसी बाखलाहट में उसने धारदार हथियार से तीनों को मार डाला और फिर मौके से फरार हो गया…
ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था… माता-पिता अपनी बेटी को जमीन देने की योजना बना रहे थे जिससे बेटा नाराज था. इसी गुस्से में उसने इतने बड़े जघन्य अपराध क अंजाम दिया. गाजीपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष टीमें गठित की हैं. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है.
घटना से इंसानियत पर उठे सवाल

यह घटना न केवल एक पारिवारिक त्रासदी है बल्कि सामाजिक मूल्यों और इंसानियत पर भी सवाल उठाती है… जमीन के लालच में कैसे एक बेटा जल्लाद बन जाता है और अपने परिवार को खत्म कर डालता है ये सवाल गहरी चिंता का विषय है. प्रशासन से उम्मीद है कि वह जल्द ही आरोपी को पकड़कर न्याय सुनिश्चित करेगा.
