UP के बागपत में मस्जिद मे मौलाना की पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या… कई थानों की पुलिस मौके पर. गांव मे तनाव का माहौल
संवाददाता – राहुल चौहान, बागपत
Baghpat : यूपी के बागपत के गांगनौली गांव में इस वक्त तनाव का माहौल है… वजह है गांव के मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या. दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव में शनिवार, 11 अक्टूबर को हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से सारे इलाके में सनसनी फैल गई है. खबर मिली है कि गांव की प्रमुख मस्जिद के ऊपर बने मकान में मौलाना इब्राहिम की 32 साल की पत्नी इसराना और 5-3 साल की दो मासूम बेटियां सोफिया और सुमय्या की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
लहूलुहान हालत में मिले शव

तीनों के लहूलुहान शव मस्जिद के ऊपरी कमरे में मिले जिसके बाद से स्थानीय मुसलिम समाज के लोगों में गुस्सा है… घटना के समय मौलाना इब्राहिम अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के स्वागत समारोह में शामिल होने देवबंद गए थे. लौटकर उन्होंने शव देखे तो यकीन नहीं हुआ. मौलाना तबसे सदमे में है.
पुलिस के साथ हाथापाई और झड़प
घटना की जानकारी मिलते ही 112 डायल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की तो मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया. इस विरोध में स्थानीय लोगों और थाना पुलिस के बीच हाथापाई और झड़प भी देखने को मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए मेरठ DIG कलानिधि नेथानी ने 5 टीमें गठित की हैं.
हत्याकांड की विस्तृत जानकारी

मौलाना इब्राहिम मुजफ्फरनगर के सुन्ना गांव के निवासी हैं… वे गांगनौली मस्जिद में स्थानीय लोगों को नमाज पढ़ाते हैं… शनिवार सुबह वे देवबंद में एक कार्यक्रम के सिलसिले में गए थे. मौलाना की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होने ऐसा क्यों किया इसकी वजह तो अभी तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन जिस तरह से मासूमों की पीट-पीट कर हत्या की गई है, ये किसी से पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है.
गांव में तनाव, पुलिस तैनात
जैसे-तैसे माहौल को शात करवा कर पुलिस ने तीनों का शव अपने कब्जे में लिया और उन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया… लेकिन गांव में अभी भी तनाव बरकरार है जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस की अब तक की कार्रवाई

यूपी के Baghpat की ये घटना वाकई हैरान करने वाली है… मामले को लेकर दोघट थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर FIR दर्ज कर ली है… मेरठ DIG नेथानी ने जांच के लिए 5 टीमें गठित की हैं. मामले में CCTV और फिंगरप्रिंट जांच की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जांच तेजी से की जाएगी और आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा.

https://shorturl.fm/gw0bR
https://shorturl.fm/3fpD9
https://shorturl.fm/SwhIZ
https://shorturl.fm/hPGn0