 
                                                      
                                                Traffic Rules Violation by Policeman in Bijnor
“बिजनौर में ट्रैफिक का कातिल कौन? बुलेट पर बैठा ‘शेर’, कानून को दिखा रहा ठेंगा!”
Traffic Rules Violation by Policeman in Bijnor: जब कानून के रक्षक बन गए ‘एक्शन हीरो’
बिजनौर की सड़कों पर एक सिपाही नहीं, ‘देसी टॉम क्रूज़’ निकला! सिर पर हेलमेट गायब, बाइक की नंबर प्लेट अदृश्य और साइलेंसर ऐसा कि लगता था बाइक नहीं, “धमाका योजना” निकल रही है। ट्रैफिक उल्लंघन (Traffic Rules Violation by Policeman in Bijnor )का ये कारनामा देखकर कानून भी दो मिनट खामोश हो गया।
📹 वीडियो वायरल, साहब का स्वैग सातवें आसमान पर। Traffic Rules Violation
वीडियो में जनाब ऐसे बुलेट दौड़ा रहे थे, जैसे पीछे कोई विलेन हो और साहब ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के क्लाइमैक्स में हों। ट्रैफिक नियम? अरे वो तो आम आदमी के लिए होते हैं, वर्दीधारी तो “एक्शन सीन” शूट कर रहे थे!
No Helmet, No Number Plate, Yes Stunt Mode!
इस ‘पुलिस स्टंटबाज़’ ने दिखा दिया कि जब आपके पास यूनिफॉर्म हो और बाइक पर मोदीफाइड साइलेंसर, तो नियम आपको सलामी ठोकते हैं। हेलमेट पहनना “बोरिंग” है, और नंबर प्लेट लगवाना “आर्ट का मर्डर”। आखिर swag important है न!
जनता पूछे — कानून क्या सिर्फ आम आदमी के लिए है? Traffic Rules Violation
जिस पुलिस से लोग सुरक्षा की उम्मीद करते हैं, जब वही खुद ‘कानून की धज्जियों की ब्रांड एंबेसडर’ बन जाए, तो जनता क्या सीखे? इस घटना ने फिर से वही पुराना सवाल खड़ा कर दिया — क्या पुलिसवालों को भी कभी चालान काटा जाएगा या सिर्फ आम जनता ही ट्रैफिक मूर्ख समझी जाएगी?
Traffic Rules Violation by Policeman in Bijnor: अफसरशाही में Accountability की कब होगी Entry?
अब असली सवाल यही है — क्या इस वर्दीधारी स्टंटमैन पर कोई कार्रवाई होगी? या फिर मामला रफा-दफा करके फाइल में ‘बंदूक के नीचे दबा’ दिया जाएगा? सोशल मीडिया पर उबाल है, आम जनता पूछ रही है — क्या कानून की किताब वर्दी पहनते ही छूट जाती है?
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन(Traffic Rules Violation by Policeman in Bijnor )कोई पहली बार नहीं हुआ। प्रदेश में इससे पहले भी पुलिसकर्मी अपनी गाड़ियों से ट्रैफिक नियमों की ऐसी-तैसी करते कई बार पकड़े गए हैं। लेकिन हर बार होता वही है — एक प्रेस रिलीज, एक जांच का ढोल और फिर गहरी नींद में सोया सिस्टम। क्या इस बार कुछ बदलेगा?
Bijnor Police Viral Video ने खोली ‘Image Polishing’ की पोल
पुलिस विभाग अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रैफिक जागरूकता के पोस्ट लगाता है — “हेलमेट पहनिए”, “ओवरस्पीड से बचिए”, “नंबर प्लेट अनिवार्य है”। पर अब जनता पूछ रही है — “पहले अपने लोगों को समझाओ साहब!”
Bijnor Police Viral Video ने विभाग की Image Polishing Strategy की धज्जियां उड़ा दी हैं। जनता को चालान, पुलिस को छूट — यही दोहरा मापदंड आज गली-गली हंसी का पात्र बन चुका है। सवाल ये भी है कि क्या पुलिसकर्मी सड़क पर अब ‘हीरो बनने’ निकलेंगे या कानून लागू करने?
No Helmet Policeman’ बने ट्रैफिक नियमों के पोस्टर ब्वॉय! Traffic Rules Violation
ट्रैफिक रूल्स सिर्फ आम जनता के लिए ही नहीं, वर्दीधारियों के लिए भी होने चाहिए — वर्ना सड़कें जल्द ही शूटिंग स्पॉट बन जाएंगी और हर मोड़ पर मिलेगा कोई “Desi Stunt Cop”।
आखिर में यही कहा जा सकता है —
“साहब, स्टंट दिखाना है तो बुलेट नहीं, बॉलीवुड जॉइन करिए! यहां सड़क पर जान की कीमत हेलमेट से ज्यादा नहीं होती!”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नवनीत राजपूत
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी

 
         
         
         
        