 
                  5 दिन में छठी बार आई श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी. Punjab Police ने संदिग्ध युवक को फरीदाबाद से पकड़ा. दिल्ली-तमिलनाडु का भी जिक्र
Amritsar : पंजाब से एक बार फिर परेशान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पांच दिन में छठी बार श्री हरमंदिर साहिब यानि Golden Temple को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल आया है. ये धमकी भी पहले की तरह E-mail से ही आई है. पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो पिछले पांच दिनों में ये 6ठी धमकी है जिसने जिला प्रशासन के हाथ पैर फुला दिए हैं.
हरियाणा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से पूछताछ
इस मामले में Amritsar Police हरियाणा से एक Software Engineer को हिरासत में लिया है. पकड़े गए शख्स की पहचान Faridabad के शुभम दूबे के रूप में हुई है, जिससे पंजाब लाकर पूछताछ की जा रही है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर Gurpreet Singh Bhullar ने खुद इस बात की पुष्टि की है. कमिश्नर ने बताया कि शुक्रवार को आया Email सिर्फ गोल्डन टेंपल को लेकर नहीं था, बल्कि वही मेल Delhi के स्कूलों, अदालतों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों और तमिलनाडु की कई संस्थाओं को भी भेजे गए हैं.
मेल में तमिलनाडु और DMK का जिक्र

ऐसा भी माना जा रहा है कि Golden Temple का नाम इस्तेमाल करके तमिलनाडु के कुछ मसलों को उजागर करने को कोशिश की जा रही है. वो इसलिए, क्योंकि जितने भी धमकी भरे मेल भेजे गए हैं उन सभी में दो लाइनें Golden Temple के बारे में भी होती हैं. लेकिन उसके नीचे अक्सर तमिलनाडु और DMK से जुड़े मुद्दों का जिक्र होता है. यहां तक कि जिन लोगों के नाम धमकी भरे मेल में लिखे होते हैं वे भी सभी दक्षिणी राज्यों के ही हैं. Police Commissioner ने बताया कि कई Email बीते समय में तमिलनाडु में भी सर्कुलेट हुए हैं. इस वजह से Tamil Nadu के कई अधिकारी भी Punjab Police के संपर्क में हैं.
RDX से उड़ाने की धमकी
पुलिस से जुड़े सूत्रों का दावा है कि 14 जुलाई से लेकर अभी तक SGPC को 5 Threatening Mails मिल चुके हैं जिनमें श्री हरमंदिर साहिब को RDX से उड़ाने की बात कही गई है. मेल के मिलते ही अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां High Alert पर आ गईं और मंदिर परिसर सहित आसपास के तमाम इलाकों में सुरक्षा सख्त की और तलाशी अभियान चलाए.
पुलिस कमिश्नर की बड़ी बातें

- 24 साल का शुभम दूबे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वो अब तक दो कंपनियों में Job कर चुका है लेकिन फिलहाल बेरोजगार है. कुछ ऐसे Technical Evidence मिले हैं जिसकी वजह से शुभम पर Punjab Police को शक हुआ. इसी के चलते अमृतसर में उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
- इस तरह के धमकी भरे Email भेजने के लिए आरोपी Dark Web का इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि IP Address अलग-अलग देशों के आ रहे हैं. इतना ही नहीं, पहले कुछ Email Outlook से भेजे गए थे. लेकिन 16 जुलाई वाले मेल Hotmail से भेजे गए थे.
- पुलिस को आशंका है कि Golden Temple को भेजे गए धमकी भरे मेल के जरिए कुछ लोग या संगठन ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. क्योंकि इसी तरह के Email दिल्ली के स्कूल, कोर्ट या फिर अलग-अलग राज्यों के CM और संस्थाओं को भेजे जा रहे हैं.
- Shubham Dubey से पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं… Investigating Agencies ये पता लगा रही हैं कि क्या ये अकेली साइबर धमकी थी या फिर इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क या कट्टरपंथी साजिश है.
CM ने बुलाई High Level Meeting

धमकी भरे मेल को गंभीरता से लेते हुए Punjab CM Bhagwant Mann ने DGP गौरव यादव समेत पुलिस और खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के साथ Emergency Meeting की. बैठक के बाद उन्होंने Social Media पर एक पोस्ट डाली और कहा, “हम पंजाब की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे. Golden Temple जैसे पवित्र स्थल की रक्षा करना हमारी पहली जिम्मेदारी है. सुरक्षा एजेंसियां Alert Mode पर काम कर रही हैं और किसी भी राष्ट्र-विरोधी तत्व बख्शा नहीं जाएगा”. इसी के साथ CM Mann ने पंजाब की जनता से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है.

 
         
         
        