Bijnor News : Threat to dhampur SDM Ritu Rani was threatened to be treated like Tanzeem along with demanding extortion money of Rs 15 lakh

Threat to Bijnor SDM : एसडीएम रितु रानी को बारकोड के साथ मिला खौफनाक मैसेज – तंजील जैसा हाल करने की धमकी!

Threat to Bijnor SDM : रितु रानी की जान पर संकट

तारीख – 24 जुलाई 2025….वक्त – दोपहर के करीब 2:30 बजे – बिजनौर जिले के धामपुर में तैनात SDM रितु रानी के सरकारी मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। पहले तो कॉलर ने बड़े प्यार से हाल-चाल पूछा। लेकिन फिर अचानक उसका रंग बदला। धमकी भरे लहजे में बोला- “15 लाख रुपये भेज दो, वरना तंजील को नहीं छोड़ा, तुझसे क्या परहेज़ है?” ये सुनते ही SDM के होश उड़ गए। ये कोई साधारण धमकाने वाला नहीं था—धमकाने वाले सीधे 2016 के कुख्यात तंजील हत्याकांड का ज़िक्र कर डाला!

Threat to Bijnor SDM : पुराना बदला या नई साजिश?

 2016 की वो काली रात आज भी बिजनौर के लोगों के ज़हन में ताज़ा है। NIA के डीएसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरज़ाना को सायोहारा गांव में गोलियों से भून दिया गया था। हत्यारों मुनीर और रेयान को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई। अब उसी हत्याकांड का नाम लेकर कोई SDM रितु रानी को धमका रहा है। सवाल ये है—क्या ये कोई पुराना बदला है या सिस्टम को चुनौती देने की नई साजिश?

Threat to Bijnor SDM : बारकोड के साथ धमकाने वाला कौन?

धमकाने वाले ने सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर दहशत फैलाई। SDM के फोन पर बारकोड भेजकर 15 लाख रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाया गया। स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे गए और अब हर तरफ खलबली मच गई। ये कोई मामूली अपराधी नहीं – बल्कि ऐसा शातिर है जो सिस्टम की नब्ज़ जानता है। क्या ये जेल से ऑपरेट हो रहा कोई गैंग है या बाहर का कोई नया नेटवर्क?
Bijnor News : Threat to dhampur SDM Ritu Rani was threatened to be treated like Tanzeem along with demanding extortion money of Rs 15 lakh

Threat to Bijnor SDM : पुलिस अलर्ट, इंटेलिजेंस एक्टिव!

SDM रितु रानी ने बिना देर किए पुलिस को शिकायत दी। बिजनौर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। SDM की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इंटेलिजेंस एजेंसियां हर कॉल, हर मैसेज की तह तक जाने में जुटी हैं। सवाल उठ रहा है—क्या ये धमकी तंजील केस के दोषियों से जुड़ी है? क्या जेल की सलाखों के पीछे से कोई मास्टरमाइंड साजिश रच रहा है? धामपुर से लखनऊ तक, हर पुलिस स्टेशन में हाई अलर्ट है।

Threat to Bijnor SDM : सिस्टम पर हमला, या निजी दुश्मनी?

तंजील हत्याकांड का ज़िक्र सिर्फ डराने के लिए था, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश? तंजील केस में मुनीर ने बताया था कि उसका NIA अधिकारी से पैसे और जमीन का विवाद था। क्या SDM रितु रानी का कोई पुराना फैसला किसी को नागवार गुज़रा? धामपुर में रितु रानी ने गेहूं की कालाबाजारी रोकने से लेकर तहसील दिवस में जनता की समस्याएं सुलझाने तक कई सख्त कदम उठाए हैं। कहीं ये धमकी किसी ऐसे शख्स की बौखलाहट तो नहीं, जिसे SDM की सख्ती रास नहीं आई?

Threat to Bijnor SDM : बिजनौर में दहशत, आगे क्या?

ये धमकी सिर्फ एक अधिकारी की जान को खतरा नहीं – बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र को चुनौती है। धामपुर की सड़कों पर लोग खौफ में हैं – और सोशल मीडिया पर चर्चाएं गर्म हैं। हर कोई जानना चाहता है—कौन है वो सरफिरा, जो SDM तक को धमकाने की हिम्मत रखता है? क्या ये कोई अकेला अपराधी है — या संगठित अपराध का हिस्सा? पुलिस की जांच और इंटेलिजेंस की पड़ताल से जल्द ही पर्दा उठेगा — लेकिन तब तक धामपुर में सस्पेंस और थ्रिलर का माहौल बना रहेगा!

Written by khabarilal.digital Desk

🎤संवाददाता: नवनीत राजपूत
📍लोकेशन: बिजनौर, यूपी

#SDMRituRani #Tanjilmurdercase #threat #Bijnor #Dhampur #15lakhextortion #SDMरितु रानी #तंजील हत्याकांड #बिजनौर #धामपुर

More From Author

America ने कहा- PAK कर रहा युद्ध की तैयारी, PM Modi बोले मुंहतोड़ जवाब देंगे

America ने कहा- PAK कर रहा युद्ध की तैयारी, PM Modi बोले मुंहतोड़ जवाब देंगे

Rajnath Singh ने संसद में बता दी Operation Sindoor की सच्चाई !

Rajnath Singh ने संसद में बता दी Operation Sindoor की सच्चाई !

4 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP