 
                  RCB के क्रिकेटर पर बेहद गंभीर आरोप, जांच जारी
RCB Player Yash Dayal News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक महिला ने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली इस महिला ने यश दयाल (Yash Dayal) के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है. ये मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय तक पहुंच चुका है, और पुलिस को 21 जुलाई तक इसकी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है.
महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वो पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी. इस दौरान, यश ने शादी का वादा करके उसे धोखा दिया और मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से शोषण किया. महिला का कहना है कि यश ने उसे अपने परिवार से मिलवाया और पत्नी की तरह पेश किया, जिससे उसका विश्वास जीता. लेकिन जब महिला ने उनके इरादों पर सवाल उठाए, तो उसके साथ हिंसा और मानसिक उत्पीड़न किया गया.
शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाया कि यश दयाल ने न केवल उसका शोषण किया, बल्कि अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह के झूठे रिश्ते बनाए. महिला ने अपने दावों के समर्थन में चैट रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और तस्वीरों जैसे सबूत पेश किए हैं. उसने 14 जून 2025 को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज की थी, लेकिन स्थानीय पुलिस स्टेशन में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद, उसने मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल (IGRS) के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और गाजियाबाद के इंदिरापुरम सर्कल ऑफिसर (CO) से इसकी जांच रिपोर्ट मांगी है. पुलिस को 21 जुलाई तक इस मामले का निपटारा करने का समय दिया गया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा, “ये कदम न केवल मेरे लिए, बल्कि उन सभी लड़कियों के लिए जरूरी है जो ऐसे झूठे रिश्तों का शिकार होती हैं.”
यश दयाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं, यश दयाल ने IPL 2025 में RCB के लिए 15 मैचों में 13 विकेट लिए थे और टीम को पहला IPL खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वो 2024 से RCB का हिस्सा हैं और इससे पहले 2022 में गुजरात टाइटन्स के साथ भी IPL खिताब जीत चुके हैं. हालांकि, इस मामले में अभी तक न तो यश दयाल और न ही RCB की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे. ये एक गंभीर और संवेदनशील मामला है, जिसका असर यश दयाल के क्रिकेट करियर पर पड़ सकता है. इस मामले में आगे की जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी.

 
         
         
         
         
        