Shubhman Gill से जुड़ी Rahul Dravid की ये वाली भविष्यवाणी आखिरकार 100 टका सच हो गई !
Rahul Dravid’s prediction about Shubman Gill News
भारतीय क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है. 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubhman Gill) को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही वो अब टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, जबकि टी20 टीम में वो सूर्यकुमार यादव के डिप्टी होंगे.
लेकिन इस फैसले के पीछे की कहानी और भी दिलचस्प है. टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और चयनकर्ता आरपी सिंह (RP Singh) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि चार साल पहले ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शुभमन गिल के भीतर नेतृत्व की क्षमता पहचान ली थी.
Rahul Dravid ने पहले ही देख ली थी कप्तान की झलक
आरपी सिंह के अनुसार, ये बात साल 2020-21 की है जब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच भी नहीं बने थे. उस समय की एक बातचीत को याद करते हुए आरपी सिंह ने बताया कि जब उनसे पूछा गया कि भविष्य में भारत का स्थायी कप्तान कौन हो सकता है, तो द्रविड़ ने बिना हिचकिचाए शुभमन गिल का नाम लिया.

जब आरपी सिंह ने ये तर्क दिया कि गिल तो उस समय तीनों प्रारूपों में स्थायी सदस्य भी नहीं हैं, तो द्रविड़ ने जवाब दिया, “वो सब छोड़ो, उसमें जबरदस्त क्षमता है. वो रुकने वाला नहीं है. एक दिन वो भारत की कप्तानी करेगा और लंबे समय तक टीम की सेवा करेगा.”
अंडर-19 से लेकर सीनियर टीम तक का सफर
शुभमन गिल 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी पृथ्वी शॉ कर रहे थे और कोचिंग राहुल द्रविड़ के हाथों में थी. उसी टूर्नामेंट में गिल भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे और उन्होंने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

इसके बाद गिल ने 2019 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया, टेस्ट क्रिकेट में उनकी एंट्री बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुई और फिर 2023 में उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया. धीरे-धीरे उन्होंने खुद को सभी फॉर्मेट में एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित किया.
Shubhman Gill कप्तान के रूप में नई जिम्मेदारी
IPL 2025 के दौरान जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तो गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 700 से अधिक रन बनाते हुए अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों का लोहा मनवाया. भारत ने वो सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ की और गिल को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के लिए खूब सराहा गया.
अब जब उन्हें वनडे कप्तान की ज़िम्मेदारी भी मिल गई है, तो ये स्पष्ट है कि टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को उन पर पूरा भरोसा है.
