 
                                                      
                                                Thief Attack in Nurpur update
Unknown Thief Attack in Nurpur: महिला ने कहा- चोर आया, चाकू मारा, इंजेक्शन लगाया!
Thief Attack in Nurpur update
जनपद बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तरन्नुम बेगम नाम की महिला ने सीधे-सीधे कह दिया कि—”चोर आया था, गले पर चाकू मारा और फिर इंजेक्शन लगाने की कोशिश की!”
अब भई, चोर तो हमने कई देखे, लेकिन ऐसा चोर जो पहले चाकू चलाए, फिर इंजेक्शन दे — वो या तो बहुत पढ़ा-लिखा है या ‘Gangster Shot’ का फैन।
Medical Report बोली- खरोंच है, पर मामला गहरा है! Thief Attack in Nurpur
तरन्नुम को नूरपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ हॉस्पिटल भिजवाया। मेडिकल अफसर डॉ. नवीन ने बयान दिया—”गले पर मामूली खरोंच है, कोई गहरी चोट नहीं।”
मतलब, मामला ‘Police Encounter ’ जैसा तो पेश हुआ था, लेकिन ‘गंगा एक्सप्रेसवे फायरिंग’ की तरह बस धुंआ ही निकला, गोली नहीं!
Thief Attack in Nurpur: चोर था या स्क्रिप्ट का किरदार?
थाना प्रभारी जय भगवान सिंह खुद मौके पर पहुंचे। बोले—”हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। कोई भी अफवाह न फैलाएं, अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।”
गांव के लोग पूछ रहे हैं कि भैया, Unknown Thief Attack हुआ भी था या ये कोई फैमिली ड्रामा था? या फिर ‘Crime Patrol’ देख-देख के दिमाग ज़्यादा ही क्रिएटिव हो गया?
Gangster Shot या घरेलू स्क्रिप्ट? गांव में चर्चा गरम!
तरन्नुम का ये दावा गांव में चर्चा का टॉपिक बन गया है। कोई कह रहा है—”इंजेक्शन वाला चोर था!”
दूसरा बोल रहा—”नहीं रे, हो सकता है ये मामला घरेलू झगड़े का हो, चोर-वोर कुछ नहीं था!”
कुछ तो इसे ‘Ganga Expressway Firing’ पार्ट 2 बना बैठे, जैसे गोली चली हो और हीरोइन बच के निकल गई!
Police Appeal: चोर मिले या न मिले, अफवाह ना उड़ाइए!
पुलिस ने लोगों से अपील की है—”अगर कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत खबर दीजिए, खुद से Gangster Shot मत बन जाइए!”
वैसे, इस केस में जितनी तेजी से अफवाहें फैली हैं, उतनी तो चाइना के मोबाइल भी नहीं बिकते।
चोर आया या ड्रामा हुआ? Police Encounter in Nurpur जैसा हंगामा!
महिला का बयान, इंजेक्शन वाला चोर, मेडिकल रिपोर्ट की नॉर्मल रिपोर्ट और पुलिस की चौकसी — सब मिलाकर मामला फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा बन गया है।
अब देखना ये है कि चोर पकड़ा जाता है या कहानी पकड़ में आ जाती है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नवनीत राजपूत
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी
#PoliceEncounter #NurpurNews #ChakuHamla #GangsterShot #NurpurCrime #InjectionAttack #BijnorBreakingNews #ThiefAttack #CrimeInUP

 
         
         
         
        