 
                                                      
                                                Punjab Monsoon: पंजाब में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट - सावधानी बरतने की सलाह
Punjab में मानसून की बारिश से मुश्किलों का दौर – जान लीजिए अगले 3 दिन कैसे रहेंगे
खबरीलाल.डिजिटल रिपोर्टर – चंडीगढ़ ब्यूरो
पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ क्षेत्र के गांव आहियापुर में एक जर्जर मकान की छत गिरने से 36 साल शंकर मंडल और उनकी दो बेटियों की दुखद मौत हो गई। इस हादसे में शंकर की पत्नी प्रियंका और उनकी दो अन्य बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
अगले 3 दिन Punjab में रहना बहुत संभलकर
मौसम विभाग ने शनिवार (5 जुलाई ) के लिए भी पंजाब में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार  5 जुलाई को होशियारपुर, पठानकोट और गुरदासपुर में भारी बारिश की संभावना है – जबकि नवांशहर, रूपनगर, अमृतसर और कपूरथला में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद 6 और 7 जुलाई को जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर और पठानकोट में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ + Monsoon = मुसीबत
उत्तर भारत में इस हफ्ते के अंत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है – जिसका चरम 6 जुलाई 2025 (रविवार) को देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी ट्रफ के टकराव के कारण उत्तर पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में एक Cyclonic Circulation बनने की संभावना है। यह स्थिति मानसून ट्रफ को उत्तर की ओर खींचेगी – जिससे भारी बारिश, गरज-चमक, तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। इस मौसम का असर अगले 48 घंटों तक बना रह सकता है।

Monsoon की बारिश का खतरा कहां-कहां
Punjab के मालवा और तराई क्षेत्रों में बिखरी हुई बारिश की संभावना है। हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी तीव्र मौसम गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इन क्षेत्रों में तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा है। निचले इलाकों में जलभराव, स्थानीय बाढ़ और सड़कों के डूबने की आशंका है। संभावित खतरों वाले राज्यों में शामिल हैं –
- पंजाब: पटियाला, लुधियाना, रोपड़, मोहाली
- हरियाणा: चंडीगढ़, पंचकूला, करनाल, अंबाला, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, कैथल, जींद, झज्जर, पलवल
- दिल्ली/NCR: नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद
- राजस्थान: जयपुर, अलवर, धौलपुर
- उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर
ये भी पढ़ें :- मंडी में बादल फटा – मरते रहे लोग – सोती रहीं सांसद कंगना
हिमाचल प्रदेश में भी Monsoon का कहर
Himachal Pradesh में भी प्राकृतिक आपदा का कहर जारी है। शिमला के ढली के पास लिंडीधार में फोरलेन निर्माण के कारण 90 फीट ऊंचा डंगा गिरने से पांच भवनों को खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फोरलेन निर्माण के कारण डंगे कमजोर हो रहे हैं। मंडी जिले में बादल फटने से आई बाढ़ में एक और व्यक्ति का शव मिला, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 16 हो गई है – जबकि 57 लोग अभी भी लापता हैं। जंजैहली के होटल क्लब महेंद्रा में ठहरे 60 पर्यटक सुरक्षित हैं – और लापता सात लोगों को प्रशासन ड्रोन की मदद से तलाश करेगा। Himachal Pradesh में 246 सड़कें अब भी बंद हैं। मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां जलभराव और बाढ़ का खतरा है। लोगों को सलाह दी गई है कि वो निचले इलाकों से दूर रहें, बिजली गिरने से बचें और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।
                            
                        
	                    
 
         
         
         
         
         
        