Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna की ये ख़बर, मचाएगी धमाल ! जानिए उम्र और संपत्ति में कौन है आगे
Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna News
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना (Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna) ने आखिरकार अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है। लंबे समय से चल रही अफवाहों के बाद अब पुष्टि हो चुकी है कि दोनों ने सगाई कर ली है। शनिवार को विजय की टीम ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की कि अभिनेता और अभिनेत्री ने एक निजी समारोह में एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई।
कब और कहां हुई सगाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सगाई विजय देवरकोंडा के हैदराबाद स्थित घर में हुई, जिसमें केवल परिवार और बेहद करीबी लोग शामिल हुए। दोनों सितारों ने अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी सगाई को लेकर कोई तस्वीर या बयान साझा नहीं किया है, लेकिन फैंस को अब उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है।
Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna का 7 साल पुराना रिश्ता
विजय और रश्मिका की पहली मुलाकात 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद 2019 की फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में भी दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिली। इन फिल्मों के बाद ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगीं, हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।

शादी की योजना
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो ये कपल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधेगा। ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है, जिसमें करीबी लोग ही शामिल होंगे। अभी तक शादी की तारीख और जगह को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
उम्र में कितना अंतर?
विजय देवरकोंडा की उम्र 36 साल है, जबकि रश्मिका मंदाना 29 साल की हैं। यानी दोनों के बीच 7 साल का एज गैप है। हालांकि, ये अंतर कभी उनके रिश्ते में आड़े नहीं आया और दोनों का साथ सालों से मजबूत बना हुआ है।
नेट वर्थ में कौन किससे आगे?
रश्मिका मंदाना:
- कुल संपत्ति: लगभग ₹100 करोड़
- प्रॉपर्टी: मुंबई, हैदराबाद, गोवा और कूर्ग में घर
- लग्जरी कारें: मर्सिडीज बेंज, ऑडी Q3
- करियर: साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी सक्रिय

विजय देवरकोंडा:
- कुल संपत्ति: ₹150 करोड़ (कुछ रिपोर्ट्स में ₹55 करोड़ भी बताया गया है)
- प्रॉपर्टी: हैदराबाद के जुबली हिल्स में ₹15 करोड़ का बंगला
- लग्जरी कारें: BMW, फोर्ड मस्टैंग, वोल्वो XC90, रेंज रोवर
- फीस प्रति फिल्म: ₹12-15 करोड़
- अन्य: एक प्राइवेट जेट भी बताया जाता है उनके पास
नेट वर्थ के मामले में विजय देवरकोंडा रश्मिका मंदाना से आगे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो…
- रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म ‘थम्मा’ है, जिसमें वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी।
- वहीं, विजय देवरकोंडा आखिरी बार फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी।
फैंस कर रहे हैं शादी का इंतजार
इस सगाई की खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया है। अब सभी को इनकी शादी की तारीख और दोनों की शादी की तस्वीरों का इंतज़ार है।
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई की खबर ने फैंस को बेहद खुश कर दिया है। दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन अब सबकुछ साफ हो चुका है। अब 2026 की शादी को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
