जम्मू-कश्मीर के मीडिया संस्थान में हथियारों का क्या काम? क्यों डॉक्टर के लॉकर से निकली AK-47? बांग्लादेशी ज़मीन से पाकिस्तान की साजिश बेनकाब!
Srinagar : हमारे देश भारत के लिए Pakistan को सबक सिखाना कोई बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात है देश के अंदर छुपे गद्दारों का सफाया करना. ये वो लोग हैं जो खुद को India का नागरिक बताते हैं… इस देश की हवा-पानी पर जीते हैं… शिक्षा-संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं और फिर अपने ही देश के खिलाफ साजिशें रचते हैं. हाल ही में घटी दो घटनाओं ने एक बार फिर से इतिहास के पन्नों में दर्ज जयचंदों की कहानी याद दिला ही है, जिन्हे हम लगभग भूल चुके थे.
Kashmir Times के दफ्तर पर छापा

Jammu Kashmir की जांच एजेंसी ने बुधवार को एक ऐसा खुलासा किया जिसके पूरे देश को हिला डाला. 19 नवंबर की दोपहर घाटी के चर्चित अखबार Kashmir Times के कार्यालय पर छापा मारा गया और वहां जो मिला उसने पूरे सुरक्षा तंत्र को हिलाकर रख दिया. जांच टीम को Kashmir Times से AK-47 राइफल के कारतूस, पिस्तौल की गोलियां और हैंड ग्रेनेड के पिन बरामद हुए हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यही खड़ा होता है कि एक चर्चित मीडिया संस्थान में इन हथियारों का क्या काम था.? आखिर किसके आदेश पर हथियारों का जखीरा जमा किया गया था. इन लोगों का मकसद क्या था. जांच एजेंसी ने Kashmir Times के खिलाफ FIR दर्ज की और उसकी भूमिका को आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा बताया. हालांकि अखबार के Editor Prabodh Jamwal और Anuradha Bhasin इन आरोपों से साफ इनकार कर रहे हैं. उनका आरोप है कि ये कार्रवाई उन्हें डराने के लिए की गई है.
कश्मीर टाइम्स का आतंकी कनेक्शन?

Jammu Kashmir की ये घटना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि कुछ वक्त पहले ही अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक लॉकर से AK-47 राइफल बरामद की गई थी. पुलिस जांच में पता चला कि वो राइफल डॉ. आदिल अहमद की थी, जिसके जरिए डॉक्टरों के Terror Module का खुलासा हुआ था. इसी नेटवर्क के बाद हरियाणा के फरीदाबाद की Al-Falah University से कई कई डॉक्टर धरे गए थे. इससे ये साफ हो गया है कि ये एक White Collar Terror है. एक ऐसा नेटवर्क जिसमें Educated और Proffessional लोग शामिल हो रहे हैं. जिसका रिमोट कंट्रोल Pakistan में बैठे आतंक के आकाओं के पास है. नापाक देश के हैंडलर्स भारत में ऐसे मॉड्यूल खड़े कर रहे हैं जिनकी शक्ल-सूरत हम और आप जैसी ही है, लेकिन दिमाग में भारत के खिलाफ ज़हर भरा हुआ है. ऐसे लोगों का Brain Wash करके जेहाद के लिए तैयार किया जा रहा है.
भारत के खिलाफ बांग्लादेश का इस्तेमाल?

India में आतंक फैलाने वाले डॉक्टरों के इस मॉड्यूल के तार जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े पाए गए… आतंकी संगठन जैश अब भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए Bangladesh की धरती का इस्तेमाल कर रहा है. हाल ही में हुए तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं. हालात ये हैं कि बांग्लादेश अब दूसरा Pakistan बनने जा रहा है. इसके लिए नापाक मुल्क के बड़े आतंकवादी और जैश-लश्कर के हैंडलर्स खुलेआम Bangladesh में घूम रहे हैं. उन्ही में से एक जैश आतंकी का नाम है मजहर सईद शाह. मुसलमानों को इस्लाम का पाठ पढ़ाने वाला ये आतंकी Masood Azhar का काफी करीबी माना जाता था.
बांग्लादेशी गलियों में ‘पाकिस्तानी आतंकी’

अज़हर के करीबी मजहर सईद शाह का एक Latest Video सामने आया है जिसमें वो Bangladesh में हजारों लोगों की भीड़ के सामने India और Kashmir के खिलाफ जहर उगल रहा है. ये आतंकी नारे लगवा रहा है – गाज़ा से कश्मीर तक जिहाद जिंदा है… बांग्लादेश की गलियों एक नेता की तरह घूमते हुए ये आतंकी Pakistan और Bangladeshi मुसलमानों को भारत के खिलाफ एकजुट करने की बात कर रहा है… लेकिन ये भूल गया है कि अगर एकजुट ही होना होता तो 1971 में Pakistan का विभाजन नहीं हुआ होता. खैर ये सबक है उन जयचंदों के लिए जो उसी थाली में छेद करते हैं, जिसमें वो खाना खाते हैं. अब भी वक्त है… वक्त रहते संभल गए तो ठीक, वर्ना प्रधानमंत्री मोदी का चलाया Operation Sindoor 2.0 अभी बाकि है, जो देश के अंदर-बाहर छिपे शैतानों को निपटाने के लिए काफी है.

https://shorturl.fm/t5lE4