फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह का धांसू लुक - पहले टीजर ने ही उड़ा दिए होश
Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar का टीजर रिलीज – रणवीर की झलक ने हिलाया – माधवन और अक्षय खन्ना ने भी चौंकाया
खबरीलाल.डिजिटल रिपोर्टर – मुंबई ब्यूरो
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) का पहला टीजर रिलीज हो गया है – इस टीजर ने रणवीर के फैंस को चौंका दिया है। फैन्स कह रहे हैं कि टीजर में ही इतना दमदार एक्शन और सस्पेंस दिख रहा है तो फिर फिल्म कैसी होगी?
खास बात ये है कि फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) का पहला टीजर रणवीर सिंह के 40वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। टीजर में रणवीर का इंटेंस और रग्ड लुक उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ के अलाउद्दीन खिलजी की याद दिला रहा है। वहीं आर. माधवन और अक्षय खन्ना के ट्रांसफॉर्म्ड अवतार ने भी फैंस को हैरान कर दिया है।
फिल्म धुरंधर में पठानी लुक में रणवीर सिंह – दमदार एक्शन – क्या SRK की पठान भूल जाएंगे लोग?
Dhurandhar – सीक्रेट मिशन – थ्रिल जबर्दस्त
Ranveer Singh की ये आने वाली फिल्म एक्शन, सस्पेंस और दमदार स्टारकास्ट से भरपूर है। धुरंधर’ की कहानी एक हाई-वोल्टेज सीक्रेट मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है – जैसा कि टीजर से पता चल रहा है। फिल्म धुरंधर के रिलीज किए गए पहले टीजर की शुरुआत आर. माधवन की दमदार आवाज से होती है – जो कहानी के गंभीर और रहस्यमयी मूड को सेट करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह फिल्म में सीक्रेट एजेंट की भूमिका में हैं – जो देश की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
Dhurandhar में माधवन-अक्षय भी ‘धुरंधर’
Dhurandhar के एक्शन से भरपूर दृश्यों में रणवीर का पठानी स्वैग, लंबे बाल, भारी-भरकम बॉडी और गुस्सैल अंदाज फैंस को ‘कबीर सिंह’ और ‘पद्मावत’ रिकॉल करवा रहा है। आर. माधवन गंजे और सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं। माधवन का ये किरदार देश के मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित लग रहा है। जबकि अक्षय खन्ना का किरदार भी बेताबी बढ़ा रहा है। अक्षय अपने गहरे और प्रभावी एक्सप्रेशंस के साथ स्क्रीन पर छा गए हैं। फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन रामपाल के भी सरप्राइजिंग रोल हैं।
रणवीर सिंह के 40वें जन्मदिन पर फिल्म धुरंधर का पहला टीजर रिलीज
Dhurandhar की रिलीज तारीख का भी एलान
फिल्म Dhurandhar – 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है – वही आदित्य धर – जिन्होंने बॉलीवुड को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी रियलिस्टिक और सुपरहिट फिल्म दी थी। अब डायरेक्टर आदित्य धर रणवीर सिंह के साथ धुरंधर लेकर आ रहे हैं। ‘धुरंधर’ की शूटिंग के दौरान रणवीर के लुक की कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हो चुके थे – जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई थी। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट पिछले साल हुई थी – तब रणवीर ने कहा था – “ये फिल्म मेरे उन फैंस के लिए है, जो मेरे इस अवतार का इंतजार कर रहे थे। इस बार कुछ अलग और पर्सनल लाने का वादा है।”
रणवीर सिंह आखिरी बार निर्देशक रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे – और अब ‘धुरंधर’ के साथ वह एक बार फिर अपने फैंस को हैरान करने को तैयार हैं।
बढ़िया!!