The Family Man 3 की रिलीज डेट हुई घोषित, श्रीकांत तिवारी की दमदार वापसी
The Family Man 3 Update
The Family Man 3 News: मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब चार साल के लंबे अंतराल के बाद दर्शकों का इंतज़ार खत्म हो गया है, क्योंकि मेकर्स ने ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
🔹 कब और कहां देख सकते हैं ‘The Family Man 3’?
अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा —
“ले लाडले, हो गया श्रीकांत का कमबैक!”
यानि अब मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपने मशहूर किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी करने जा रहे हैं।

नई जानकारी के अनुसार, ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की रिलीज डेट 21 नवंबर 2025 तय की गई है। दर्शक इसे सीधे प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकेंगे।
🔹 सीरीज़ में कौन-कौन आएंगे नजर?
इस बार भी सीरीज़ में मनोज बाजपेयी के साथ प्रियामणि और शरीब हाशमी दिखाई देंगे।
इसके अलावा, इस सीजन में कुछ नए चेहरे भी जुड़ने वाले हैं — जिनमें जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं।
🔹 प्रियामणि ने बताया चार साल का सफर
प्राइम वीडियो द्वारा जारी किए गए प्रमोशनल वीडियो में प्रियामणि ने कहा,
“चार साल में बहुत कुछ बदल गया है। धृति अब कॉलेज पहुंच गई है और अथर्व ने बैले क्लासेस पकड़ ली हैं। भगवान का शुक्र है कि उसने कुछ अच्छा किया। वहीं हमारे तिवारी जी (श्रीकांत) पिछले चार सालों से सिर्फ एक ही चीज़ में लगे हैं।”
उनके इस बयान से साफ है कि नया सीजन भी पहले की तरह परिवार, एक्शन और इमोशन्स के ताने-बाने को जोड़ते हुए दर्शकों को रोमांचित करेगा।
🔹 पिछली सीरीज़ की झलक
‘द फैमिली मैन’ का पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों ने खूब सराहा था।
इसके बाद दूसरा सीजन फरवरी 2021 में आया, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु ने अहम भूमिका निभाई थी।
अब साढ़े चार साल बाद, ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ अपने दर्शकों से मिलने के लिए तैयार है।
🔹 कहानी में क्या खास होगा?
हालांकि मेकर्स ने कहानी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार कहानी उत्तर-पूर्व भारत और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक बड़े मिशन पर आधारित होगी।
श्रीकांत तिवारी का ये मिशन न केवल देश की सुरक्षा से जुड़ा होगा, बल्कि उसके पारिवारिक जीवन को भी फिर एक बार चुनौती देगा।
‘द फैमिली मैन सीजन 3’ मनोज बाजपेयी के करियर का एक और महत्वपूर्ण अध्याय साबित हो सकती है।
शानदार कहानी, दमदार अभिनय और सस्पेंस से भरपूर ये सीरीज फिर से दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने वाली है।
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि 21 नवंबर से श्रीकांत तिवारी की वापसी होने जा रही है — सिर्फ प्राइम वीडियो पर!
Baahubali The Epic तोड़ देगी कमाई के सारे रिकॉर्ड, आ गए रुझान !

https://shorturl.fm/KmCkt