 
                  The Conjuring: Last Rites ने Box Office पर मचाया धमाल !
The Conjuring: Last Rites Update
5 सितंबर को रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘द कन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ (The Conjuring: Last Rites) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है। ये फिल्म ‘द कन्ज्यूरिंग’ यूनिवर्स की चौथी और आखिरी किस्त है, और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
जहां एक ओर उसी दिन ‘दिल मद्रासी’, ‘बागी 4’, और ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी बड़ी भारतीय फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, वहीं दूसरी ओर ‘द कन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने सभी को पीछे छोड़ते हुए शानदार ओपनिंग दर्ज की। आमतौर पर इतनी सारी बड़ी फिल्मों की भिड़ंत में किसी विदेशी फिल्म के लिए आगे निकलना मुश्किल होता है, लेकिन इस हॉरर मूवी ने यह कर दिखाया।
पहले दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले ही दिन 17.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, दूसरे दिन शाम 7:05 बजे तक फिल्म की कमाई 9.33 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिससे दो दिन का कुल कलेक्शन 26.83 करोड़ रुपये हो गया है। ये आंकड़े सैक्निल्क के अनुसार हैं और इनमें आगे चलकर बदलाव संभव है।

हॉलीवुड की 5 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा
‘द कन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने न सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दी है, बल्कि कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। फिल्म ने पहले दिन ही ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ के इंडिया में बनाए गए 16.5 करोड़ रुपये के ओपनिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
साथ ही, फिल्म ने रिलीज के महज दूसरे दिन ही 2025 में भारत में रिलीज हुई इन हॉलीवुड फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पार कर लिया:
- कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड – 16.6 करोड़
- ए माइनक्राफ्ट मूवी – 17.84 करोड़
- थंडरबोल्ट्स – 22.39 करोड़
- हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन – 25.68 करोड़
- द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स – 27.91 करोड़ (काफी करीब)
बॉलीवुड फिल्मों को भी दिखाया आईना
जहां ‘बागी 4’ अब तक 17.14 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ सिर्फ 3 करोड़ रुपये के आंकड़े को ही पार कर पाई है। दोनों फिल्मों की तुलना में ‘द कन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में है और 25 करोड़ रुपये के पार की कमाई के साथ लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।
‘द कन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने साबित कर दिया है कि एक अच्छी कहानी, दमदार प्रस्तुति और दर्शकों से जुड़ने वाली थीम किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर ला सकती है, चाहे वह विदेशी ही क्यों न हो। भारत में हॉरर फिल्मों की लोकप्रियता और दर्शकों की बदलती पसंद ने इस फिल्म को एक बड़ी सफलता बना दिया है।
अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म थिएटर में देखने लायक है। डर और रोमांच से भरपूर ये अनुभव आपको जरूर पसंद आएगा।

 
         
         
        