अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में भीषण आग… सरहिंद स्टेशन पर AC बोगी जली, यात्रियों ने चेन पुल कर बचाई जान. शॉर्ट सर्किट से लगी आग
Ambala : Dhanteras के दिन यानि 18 अक्टूबर की सुबह रेल यात्रियों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई जब सुबह करीब 7:30 बजे अमृतसर से सहरसा जा रही Garib Rath Express (ट्रेन नंबर 12204) में आग लग गई. AC Bogie Number 19 में शॉर्ट सर्किट से ये आग तब लगी जब ट्रेन पंजाब का सरहिंद स्टेशन क्रॉस कर रही थी. आग तेजी से फैली, जिससे बोगी पूरी तरह जल गई. पास की बोगी नंबर नंबर 18 के आधे हिस्से को भी नुकसान पहुंचा. जिस वक्त ट्रेन में आग लगी तब Ludhiana के कई व्यापारी सहित सैकड़ों यात्री सवार थे.
यात्री भागे, चेन पुल कर ट्रेन रोकी

Bogie Number 19 में धुआं देखते ही एक यात्री ने चेन पुल की जिससे ट्रेन रुक गई… आग इतनी भयावह थी कि यात्री अपना सामान छोड़कर जान बचाने के लिए भागने लगे. अफरा-तफरी में कई लोगों को चोटें भी आईं… खासकर बच्चों के साथ सफर कर रहे परिवार प्रभावित हुए. Loco Pilot और TTE ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. राहत की बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. वर्ना त्योहार का दिन मातम में बदल सकता था.
एक घंटे में काबू पाया गया
आग की खबर मिलते ही Railway, Fire Brigade और GRP की टीमें मौके पर पहुंचीं… आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा. जली Bogie Number 19 को अलग करने के बाद ट्रेन को अंबाला के लिए रवाना किया गया जहां गरीब रथ एक्सप्रेस में नए कोच लगाए गए. अंबाला डिवीजन के DRM ने घटनास्थल का दौरा किया.
धुआं भरा, दूसरी बोगियों में भागे लोग-यात्री

Bogie Number 18 में सवाल लुधियाना के एक यात्री ने बताया कि, “सरहिंद पहुंचते ही बोगी 19 से लोग भागे आ रहे थे… ट्रेन में धुआं भर गया था. चेन पुलने से ट्रेन रुकी तो गनीमत रही सभी समय पर बच गए”. वीडियो में जलती ट्रेन का भयावह नजारा साफ देखा गया…
दिवाली रश पर बड़ा हादसा टला
Diwali Festive Season के बीच ये हादसा बड़ा खतरा बन सकता था… लेकिन गनीमत ये रही कि सभी यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. ट्रेन में AC 3-Tear Coach हैं, जो 1716 किमी का सफर 31 घंटे 20 मिनट में तय करती है. Railway ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
