Thamma Review: दिवाली पर हंसी और डर का धमाका
Thamma Review: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई पेशकश ‘थामा’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म ने दिवाली पर दर्शकों को डर और हंसी का डबल डोज दिया है। ये फिल्म दिखाती है कि जब पत्रकार ‘बेताल’ बन जाए और उसकी मोहब्बत एक रहस्यमयी ‘वैम्पायर ताड़का’ से हो जाए, तो कहानी कितनी मजेदार और खून-खराबे से भरी हो सकती है!

🎬Thamma की कहानी में ट्विस्ट – जब पत्रकार बना बेताल
Thamma: देसी वैम्पायर की दुनिया
फिल्म की कहानी आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) से शुरू होती है, जो सनसनी की तलाश में जंगल पहुंचते हैं। वहां उनकी मुलाकात होती है ताड़का (रश्मिका मंदाना) से, जो एक वैम्पायर कबीले की सदस्य है। इस कबीले के मुखिया थामा (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) इंसानी बलि की तलाश में हैं।
आलोक को पकड़कर ताड़का उसे थामा के पास ले जाने वाली होती है, लेकिन किस्मत करवट लेती है और वो उसे शहर लेकर आती है। यहीं से शुरू होती है इंसान और वैम्पायर की एक अनोखी प्रेम कहानी, जिसमें डर भी है, रोमांस भी और कॉमेडी भी।

कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब ताड़का, आलोक की जान बचाने के लिए उसे भी अपनी ‘वैम्पायर कम्युनिटी’ का हिस्सा बना देती है। अब सवाल ये कि इंसान से वैम्पायर बना पत्रकार क्या अपने परिवार और समाज के बीच रह पाएगा? यही फिल्म की असली खूबसूरती है।
🎭 एक्टिंग – जबरदस्त केमिस्ट्री और पावरफुल परफॉर्मेंस
आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे हर जोनर के राजा हैं। उनका कॉमिक टाइमिंग और हॉरर रिएक्शन दोनों शानदार हैं।
रश्मिका मंदाना ने ‘ताड़का’ के रूप में अपनी मासूमियत और रहस्य को शानदार तरीके से पेश किया है। उनकी केमिस्ट्री आयुष्मान के साथ फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘थामा’ बनकर डराने के साथ-साथ अपनी कॉमिक टाइमिंग से खूब हंसाया है।
सपोर्टिंग रोल में परेश रावल, फैजल मलिक और गीता अग्रवाल शर्मा ने भी अपने किरदारों में जान डाल दी है।
🎥 कैसा है Thamma का म्यूजिक, VFX निर्देशन ?
फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने ‘मुंज्या’ के बाद एक बार फिर कमाल किया है। हॉरर और कॉमेडी का जो संतुलन इस फिल्म में दिखता है, वो बहुत कम फिल्मों में देखने को मिलता है।
फिल्म के राइटर नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने पुराने भारतीय मिथकों को आधुनिक ट्विस्ट के साथ जोड़ा है।

सचिन-जिगर का म्यूजिक फिल्म की जान है। बैकग्राउंड स्कोर सीन को और दमदार बनाता है, जबकि गाने कहानी में ऊर्जा भरते हैं।
VFX का स्तर शानदार है — कहीं भी ये फिल्म “सस्ती हॉरर” नहीं लगती।
🍿Thamma : देखें या न देखें?
अगर आप हॉरर-कॉमेडी के शौकीन हैं और कुछ नया, देसी और मजेदार देखना चाहते हैं — तो ‘थामा’ आपकी परफेक्ट फिल्म है।
ये न तो डराकर भागने वाली हॉरर फिल्म है, न ही ओवरएक्टिंग से भरी कॉमेडी — बल्कि ये दोनों का दिलचस्प मिक्सचर है।
रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐ (4/5)
फैसला: “थामा” एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है — जो हंसाएगी भी, डराएगी भी और दिल जीत लेगी भी!
Kantara Chapter 1 Review: Rishabh Shetty की ये फिल्म आपकी आत्मा को झकझोर कर रख देगी !

https://shorturl.fm/kKuYP