 
                                                      
                                                Thakur Ji Darshan Controversy
Thakur Ji Darshan Controversy: कुर्सी पर बैठकर ठाकुर जी के दर्शन
मथुरा के श्री बिहारी जी मंदिर में Thakur Ji Darshan Controversy ने भक्तों का खून खौला दिया है। भला सोचिए! जहां आम भक्त धक्का-धक्का खाकर “राधे-राधे” करते हुए लाइन में लगते हैं, वहीं कुछ तथाकथित VIP साहब लोग ठाकुर जी के सामने कुर्सी डालकर ठाठ से विराजमान हो गए। ऊपर से उनकी सुरक्षा में गनर भी मंदिर परिसर में कार्बाइन लहराता नजर आया। अब सवाल ये है कि ये मंदिर है या फिर किसी अफसर का ड्राइंग रूम?
Court Notice on Thakur Ji Darshan Controversy
इस पूरे मामले में Court Notice ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा और एडवोकेट दीपक शर्मा ने सयुंक्त पिटीशन दाखिल की। उनका आरोप है कि ठाकुर जी के मान-सम्मान की धज्जियां उड़ाई गईं। मंदिर की गरिमा का चीरहरण हुआ। पिटीशन में साफ कहा गया कि VIP लोग कुर्सी पर बैठे थे और एक शैडो गार्ड जगमोहन वीडियो शूट कर रहा था। कोर्ट ने DM, SSP और मंदिर प्रबंधक से 29 सितंबर तक जवाब मांगा है।
VIP Culture in Thakur Ji Darshan: भक्त लाइन में, नेता कुर्सी पर
VIP Culture अब लोगों के गले की हड्डी बन चुका है। भक्तजन लाइन में पसीने से तरबतर होकर घंटों इंतजार करते हैं, वहीं VIP लोग “विशिष्ट” टैग लगाकर सीधे ठाकुर जी के सामने पहुंच जाते हैं। बात यहीं खत्म नहीं हुई। उनके साथ गनर हाथ में कार्बाइन लिए ऐसे खड़ा रहा मानो मंदिर में दर्शन करने नहीं, कोई एनकाउंटर करने आया हो। भक्तों का कहना है कि ये परंपरा और मर्यादा का खुला मजाक है।
Civil Judge Order on Thakur Ji Darshan Controversy
सिविल जज जूनियर डिवीजन, मथुरा ने साफ कहा कि मंदिर परिसर में वीडियो और फोटो पर रोक पहले से लगी हुई है। बावजूद इसके, एक सरकारी कर्मचारी ने अपने हथियार के साथ वीडियो बनाकर आदेश की धज्जियां उड़ाईं। भक्तों का कहना है कि अगर यही सब चलता रहा तो मंदिरों में भगवान से ज्यादा VIP कल्चर का दबदबा रहेगा।
Devotees Anger on Thakur Ji Darshan Controversy
इस पूरे मुद्दे पर लोगों का गुस्सा इस कदर भड़का कि लोग सोशल मीडिया पर भी प्रशासन को घेरने लगे। सवाल ये है कि मंदिर में भगवान बड़े हैं या VIP? भक्तों ने तंज कसते हुए कहा कि अगर VIP साहब को इतना ही आराम चाहिए था तो ठाकुर जी के दर्शन के लिए सोफा-कम-बेड भी भिजवा देते।
अब सबकी नजर 29 सितंबर पर टिकी है जब DM, SSP और मंदिर प्रबंधक कोर्ट के सामने अपनी सफाई देंगे। मामला सिर्फ एक कुर्सी और कार्बाइन का नहीं, बल्कि ठाकुर जी की मर्यादा और मंदिर की परंपरा से जुड़ा है। भक्तों का कहना है कि अगर कोर्ट सख्त एक्शन नहीं लेता तो VIP कल्चर मंदिरों को भी अपने कब्जे में ले लेगा।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#ThakurJiDarshanControversy #BankeBihariMandir #VIPCulture #MathuraNews #CourtNotice #HinduMahasabha #DevoteesAnger #CivilJudgeOrder

 
         
         
         
         
         
        