हरियाणा के गुरुग्राम में भी खुलेगा Elon Musk की कंपनी Tesla का शोरूम. दिल्ली-मुंबई के बाद टेस्ला का तीसरा वेयरहाउस. 9 साल के लिए पट्टे पर ली जमीन. Mercedes Audi को टक्कर
Gurugram : Donald Trump के खास दोस्त और अमेरिका के मशहूर बिजनेसमेन Elon Musk को शायद भारत से कुछ ज्यादा ही प्यार हो गया है… भारत दुनिया का सबसे बड़ा औद्योगिक बाज़ार है ये बात भले ही Donald Trump ना समझना चाह रहे हों, लेकिन उनके दोस्त Elon Musk इसे अच्छी तरह समझ चुके हैं. शायद यही वजह है कि वो एक के बाद एक Tesla के शोरूम भारत में खोलते जा रहे हैं.
साइबर सिटी में खुलेगा शोरूम

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla इंडिया मोटर एंड एनर्जी ने मुंबई और दिल्ली के बाद गुरुग्राम में अपने तीसरे शोरूम की तैयारी शुरू कर दी है… कंपनी ने गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित ऑर्किड बिजनेस पार्क में 50,914 वर्ग फुट सुपर बिल्ट-अप एरिया को 9 साल के लिए लीज पर लिया है. इस जगह पर शोरूम, सर्विस सेंटर, डिलीवरी हब और वेयरहाउस स्थापित किया जाएगा.
लीज पर ली प्रॉपर्टी
रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE मैट्रिक्स के दस्तावेजों के अनुसार Tesla ने ये प्रॉपर्टी लीज पर ली है. लीज 15 जुलाई 2025 से शुरू हुई और इसका रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई 2025 को हुआ… पहले साल के लिए मासिक किराया ₹40.17 लाख तय किया गया है जिसमें हर साल 4.75% की वृद्धि होगी. लीज में 3 साल का लॉक-इन पीरियड शामिल है. Tesla ने ₹2.41 करोड़ की सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा की है. प्रॉपर्टी के साथ 51 पार्किंग स्लॉट भी उपलब्ध होंगे.
प्रॉपर्टी का मालिकाना हक
लीज दस्तावेजों के अनुसार प्रॉपर्टी का मालिकाना हक तीन पक्षों के बीच बंटा है…
गरवाल प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड (75.94%)
सनसिटी रियल एस्टेट एलएलपी (21%) और
ऑर्किड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (3.06%).
किराया हर महीने की 7 तारीख से पहले चुकाना होगा.
गुरुग्राम में ही क्यों बनेगा शोरूम?

सोहना रोड का ऑर्किड बिजनेस पार्क गुरुग्राम के बड़े और मुख्य व्यवसायिक, आवासीय क्षेत्रों के पास होने की वजह से चुना गया है. यह गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए सुगम्य है और लक्जरी ऑटोमोबाइल शोरूम्स और सर्विस सेंटर्स के लिए जाना जाता है. यह शोरूम Tesla के प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों, जैसे मॉडल Y की बिक्री और सर्विसिंग के लिए उपयोग होगा.
टेस्ला का भारत में विस्तार
Tesla ने जुलाई 2025 में मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मेकर मैक्सिटी में अपना पहला शोरूम खोला था. इसका दूसरा शोरूम राजधानी दिल्ली के एयरोसिटी में वर्ल्डमार्क मॉल में 11 अगस्त 2025 को खुलने वाला है. इसके अलावा Tesla ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट में लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में और पुणे में भी 5,850 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है.
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार

NCR में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है जिसे सरकार की FAME योजना और इलेक्ट्रिक वाहनों पर कम GST दरों ने बढ़ावा दिया है. पर्यावरणीय जागरूकता और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने की जरूरत ने भी इस क्षेत्र में टेस्ला की संभावनाओं को मजबूत किया है. Tesla अपने मॉडल Y को भारत में बेच रही है, जो मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसे लक्जरी ब्रांड्स को कॉम्पिटीशन दे रही है.
सुपरचार्जर नेटवर्क की योजना
गुरुग्राम में Tesla सुपरचार्जर नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है जो Electric Vehicle Users के लिए चार्जिंग को और सुविधाजनक बनाएगा. कंपनी का लक्ष्य भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट को टारगेट करते हुए EV Market को लोकप्रिय बनाना है.
