 
                  Russia में कामचटका प्रायद्वीप पर 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा
Russia के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर शनिवार सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके दर्ज किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस ने इसकी तीव्रता 7.1 बताई, जबकि यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इसे 7.4 मापा और भूकंप की गहराई 39.5 किलोमीटर बताई। वहीं चीन के सुनामी वार्निंग सेंटर ने इसे 7.1 तीव्रता और 15 किलोमीटर गहराई का भूकंप बताया। आंकड़ों में मामूली अंतर के बावजूद, सभी एजेंसियों ने इसे गहरा और शक्तिशाली भूकंप माना है।
सुनामी की आशंका
भूकंप के बाद पैसिफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने संभावित खतरे की चेतावनी जारी की है। चीन ने भी सुबह 10:37 बजे (बीजिंग समयानुसार) स्थानीय स्तर पर सुनामी आने की संभावना जताई। हालांकि, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है।
जुलाई में भी आया था बड़ा भूकंप
इससे पहले जुलाई में इसी क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया था। उस समय जापान, अमेरिका और प्रशांत महासागर से जुड़े कई देशों—जैसे हवाई, चिली और कोस्टा रिका—के लिए सुनामी चेतावनियां जारी करनी पड़ी थीं।

पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है कामचटका
कामचटका प्रायद्वीप को भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। यह इलाका पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जहां लगातार भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएं होती रहती हैं।
1952 की तबाही
इतिहास गवाह है कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भूकंप भारी तबाही मचा चुके हैं। साल 1952 में यहां 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने न केवल रूस बल्कि प्रशांत क्षेत्र में भीषण तबाही मचाई थी। उस समय आई सुनामी ने कई इलाकों को प्रभावित किया था।
कामचटका प्रायद्वीप पर आए इस शक्तिशाली भूकंप ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यह क्षेत्र दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय इलाकों में से एक है। विशेषज्ञों का मानना है कि सतर्कता और त्वरित चेतावनी प्रणालियां ही यहां संभावित आपदा के असर को कम कर सकती हैं।

 
         
         
        