 
                  Barack Obama फिर से सक्रिय, Trump पर लगाए गंभीर आरोप
Obama Vs Trump News
अमेरिका की राजनीति इन दिनों फिर से गरमा गई है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर सीधा हमला बोला है। पिछले तीन दिनों में ओबामा ने लगातार कड़े बयान दिए हैं और ट्रंप की राजनीति को देश के लिए खतरनाक बताया है।
Trump पर देश को बांटने का आरोप
17 सितंबर 2025 को पेनसिलवेनिया के एरी शहर में एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा ने कहा कि अमेरिका एक गंभीर मोड़ पर खड़ा है। उन्होंने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनकी भाषा और राजनीति लोगों को आपस में बांट रही है और इससे हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। ओबामा ने स्पष्ट कहा कि लोकतंत्र में असहमति जरूरी है, लेकिन किसी भी हाल में हिंसा को जगह नहीं मिलनी चाहिए।
ओबामा ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप और उनके समर्थक हर हिंसक घटना के लिए बिना सबूत के उग्र वामपंथियों को जिम्मेदार ठहरा देते हैं। उन्होंने इसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की रणनीति बताया।
मीडिया पर दबाव का आरोप
18 सितंबर 2025 को ओबामा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ट्रंप प्रशासन की आलोचना जारी रखी। उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया संस्थानों पर दबाव डाल रही है और उन्हें नियंत्रित करने के लिए नियमों का दुरुपयोग कर रही है। ओबामा ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करार दिया।

चार्ली किर्क की हत्या के बाद बढ़ा तनाव
इस पूरे विवाद की पृष्ठभूमि 10 सितंबर 2025 की है, जब कंजरवेटिव नेता और टर्निंग प्वाइंट यूएसए के सह-संस्थापक चार्ली किर्क की यूटा वैली यूनिवर्सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन हत्या की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
हत्या के बाद ट्रंप और कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने लिबरल्स को दोषी ठहराया, जबकि डेमोक्रेट नेताओं ने याद दिलाया कि बीते वर्षों में वामपंथी नेताओं पर भी कई बार हमले हुए हैं।
राजनीतिक बहस और बढ़ी
ओबामा के ताजा बयानों के बाद अमेरिका में राजनीतिक बहस और तेज हो गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि ओबामा लगभग 10 साल बाद इतने सक्रिय हुए हैं और यह संकेत है कि आने वाले समय में अमेरिकी राजनीति और ज्यादा टकरावपूर्ण हो सकती है।
कुल मिलाकर, ओबामा और ट्रंप की यह सीधी भिड़ंत आने वाले चुनावी माहौल को और गरमा सकती है। अमेरिका में राजनीतिक ध्रुवीकरण पहले ही गहरा है और अब यह लड़ाई और तीखी होती नजर आ रही है।

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/l4GHo
https://shorturl.fm/qC6qW