Pakistan में बिगड़ रहे हालात, Imran Khan के समर्थकों में भयंकर उबाल !
पाकिस्तान (Pakistan) के रावलपिंडी में एक बार फिर हालात बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। अदियाला जेल के बाहर इमरान खान (Imran Khan) की तीनों बहनों—नौरीन, अलीमा और उजमा खान—ने अचानक धरना देकर पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। ये विवाद ऐसे समय में उठा है जब पाकिस्तान सरकार PTI पर प्रतिबंध लगाने और इमरान खान पर राष्ट्रद्रोह का केस चलाने की तैयारी कर रही है।

Imran Khan की बहनों को रोका, विरोध भड़का
ख़बर है कि इमरान खान की बहनें रूटीन मुलाकात के लिए अदियाला जेल पहुंची थीं, लेकिन चेक प्वाइंट पर ही उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद तीनों ने वहीं धरना शुरू कर दिया। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब PTI के सेक्रेटरी जनरल सलमान राजा और KP के PTI चीफ जावेद अकबर खान भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते जेल परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और समर्थकों व सुरक्षाबलों के बीच तनाव बढ़ गया।

‘Imran Khan को अवैध आइसोलेशन में रखा जा रहा’
अलीमा खान के अनुसार:
- वे पिछले आठ महीनों से नियमित रूप से इमरान से मिलने आती रही हैं
- लगातार उन्हें मुलाकात से रोका जा रहा है
- इमरान खान को अवैध आइसोलेशन में रखा गया है
- उन्हें मानसिक और शारीरिक यातना दी जा रही है
- सरकार और एजेंसियां इमरान को पूरी तरह दुनिया से काटने की रणनीति अपना रही हैं
उन्होंने कहा—“पाकिस्तान सरकार को ये अत्याचार तुरंत बंद करने चाहिए।”
जेल प्रशासन की सफाई बनाम PTI का आरोप
जेल प्रशासन का कहना है कि इमरान की बहनें निर्धारित समय के बाद पहुंचीं, इसलिए मुलाकात नहीं दी गई।
लेकिन PTI नेताओं ने इसे राजनीतिक बहाना बताते हुए कहा:
- सरकार इमरान खान को जनता और पार्टी से अलग करना चाहती है
- सेना और सत्ता में बैठे लोग नहीं चाहते कि इमरान कभी जेल से बाहर आए
- इमरान को मिलने, कानूनी मदद और इलाज—तीनों से वंचित किया जा रहा है

टॉर्चर के आरोप और हत्या की अफवाहों ने बढ़ाया तनाव
हाल ही में अफगान मीडिया ने दावा किया था कि जेल में इमरान खान की हत्या कर दी गई।
हालाँकि जेल प्रशासन ने इसे झूठा बताते हुए इमरान की बहन को मुलाकात कराई थी, लेकिन इस घटना ने पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया था।
अब फिर आरोप लग रहे हैं कि:
- इमरान को लगातार टॉर्चर किया जा रहा है
- उनके वकीलों, रिश्तेदारों और डॉक्टरों को भी उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है
- ये सब उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करने की बड़ी योजना का हिस्सा है
रावलपिंडी की ये घटना पाकिस्तान की राजनीति में बढ़ती अनिश्चितता और सत्ता संघर्ष की ओर इशारा करती है। PTI पर बैन की तैयारी, इमरान के खिलाफ राष्ट्रद्रोह मामले की चर्चा और जेल में उनकी स्थिति को लेकर बढ़ते आरोपों ने पाकिस्तान की राजनीति को एक बार फिर भंवर में डाल दिया है।
स्थिति क्या मोड़ लेगी, ये आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा, लेकिन इतना तय है कि इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में राजनीतिक टकराव लगातार गहराता जा रहा है।
IndiGo पर सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन: उड़ानों में बड़ी कटौती और रिफंड-लगेज पर सख्त आदेश
