 
                  Asia Cup 2025: Team India सुपर-4 में, पाकिस्तान-यूएई की जंग पर टिकी निगाहें, ओमान बाहर
Asia Cup News Update
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। ग्रुप-ए में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर अपनी ताकत साबित की। पहले मुकाबले में यूएई को बड़े अंतर से हराने के बाद भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। वहीं, सोमवार को यूएई ने ओमान को 42 रनों से हराया, जिससे ओमान लगातार दूसरी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
Asia Cup में भारत का रास्ता साफ
ग्रुप-ए की अंकतालिका में भारत अब तक अजेय है। टीम इंडिया ने यूएई और पाकिस्तान दोनों को हराकर सीधे सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। अब सवाल सिर्फ इतना है कि भारत के साथ ग्रुप से दूसरी टीम कौन सी होगी—पाकिस्तान या यूएई?
पाकिस्तान की क्यों अटकीं सांसें?
ग्रुप-ए में अब पाकिस्तान और यूएई की भिड़ंत सबसे अहम है। यह मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा और इसी से तय होगा कि कौन सी टीम सुपर-4 में जाएगी।
- अगर पाकिस्तान जीतता है तो वह नेट रन रेट के दम पर आसानी से अगले दौर में पहुंच जाएगा।
- लेकिन अगर यूएई उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हरा देता है तो वही सुपर-4 का टिकट काट लेगा।
यानी पाकिस्तान के लिए अब “करो या मरो” की स्थिति बन चुकी है।

ओमान का सफर हुआ खत्म
एशिया कप 2025 का सातवां मुकाबला यूएई और ओमान के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ओमान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
- यूएई ने कप्तान वसीम और शराफू की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 173 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
- जवाब में ओमान की टीम 130 रन पर ही ढेर हो गई और मुकाबला 42 रन से गंवा बैठी।
यह ओमान की लगातार दूसरी हार थी, जिससे उसका सफर यहीं थम गया।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
इस बार एशिया कप में पहली बार 8 टीमें शामिल हुई हैं। इन्हें 4-4 टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी और फिर वहीं से फाइनलिस्ट तय होंगे।
कुल मिलाकर, भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और उसने सुपर-4 का टिकट कटाकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। अब पूरी निगाहें पाकिस्तान और यूएई की भिड़ंत पर टिकी हैं, क्योंकि वही तय करेगा कि कौन सी टीम भारत के साथ अगले दौर में खेलेगी।

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/HGbnp