 
                                                      
                                                Image credits to BCCI
Team India का जलवा, मैच खत्म करने के लिए गिड़गिड़ाएं इंग्लैंड के खिलाड़ी
Team India News Update
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.ये मुकाबला Team India के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा, क्योंकि शुभमन गिल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को पारी की हार से बचा लिया.इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर बनाकर भारत पर 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी, लेकिन भारत ने दूसरी पारी में 425/4 रन बनाकर मैच को ड्रॉ करा लिया।
इंग्लैंड ने की मैच खत्म करने की अपील
सुंदर-जडेजा की दमदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए, मैच के आखिरी सेशन में इंग्लैंड के कप्तान समेत अन्य खिलाड़ी रविंद्र जडेजा से अपील कर रहे थे कि अब आपसी सहमति से इस मैच को खत्म कर देते हैं, लेकिन जडेजा ने स्पष्ट कर दिया कि ये फैसला टीम मैनेजमेंट लेगा, मैं तो बस अपना काम कर रहा हूं, जिसके बाद जडेजा-सुंदर ने खेल जारी रखा और जब दोनों खिलाड़ियों ने अपना शतक बना लिया तब जाकर दोनों टीमों ने आपसी सहमति से इस मैच को ड्रॉ पर खत्म कर लिया.
Team India की दूसरी पारी: शुरुआती झटकों से शानदार वापसी
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही.पहले ही ओवर में क्रिस वोक्स ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.भारत के सामने पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी के साथ पारी को संभाला.दोनों ने 188 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.गिल ने शानदार शतक (103) जड़ा, जबकि राहुल 90 रन बनाकर शतक से चूक गए।

शुभमन-राहुल, सुंदर-जडेजा की शानदारी पारी
राहुल और गिल के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला. दोनों ने नाबाद शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.जडेजा ने 107* और सुंदर ने 101* रनों की पारी खेली, और दोनों के बीच 203 रनों की अटूट साझेदारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह बेदम कर दिया.पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 425 रन बना लिए थे, जिससे मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
इंग्लैंड की पहली पारी: रूट और स्टोक्स का दमदार प्रदर्शन
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जो रूट ने 248 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 150 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों के साथ 141 रन बनाए. जैक क्राउली (84), बेन डकेट (94) और ओली पोप (71) ने भी अहम योगदान दिया. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए.अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।
भारत की पहली पारी: संघर्ष के बाद 358 रन
भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसमें साई सुदर्शन (61) और यशस्वी जायसवाल (58) ने अर्धशतक लगाए. और ऋषभ पंत ने टो फ्रैक्चर के बावजूद शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, हालांकि, इंग्लैंड की 669 रनों की पारी के सामने ये स्कोर कम पड़ गया, और मेजबान टीम ने 311 रनों की बढ़त हासिल की।
सीरीज की स्थिति: भारत के लिए चुनौती बरकरार
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ के बावजूद भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है.अब सीरीज का आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जाएगा.अगर भारत ये मैच जीतता है, तो सीरीज 2-2 से बराबर हो सकती है, लेकिन इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना अब भी अधूरा रहेगा।

 
         
         
        