Tarot Card Weekly Horoscope: जानिए कैसा रहेगा आपका आने वाला वक्त? हर राशि से जुड़ा हर उपाय, आपके काम की हर बात.
Tarot Card Horoscope Update
जय माता दी… नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में 22 से 28 सितंबर तक कैसा रहने वाला है सभी राशियों का वक्त? किसको मिलेगी नौकरी? किसका चमकेगा सितारा? किसे रखना होगा सेहत का ध्यान? माता रानी किसे देंगी पैसा बेहिसाब? इन सभी सवालों के सटीक जवाब टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से जानिए Tarot Card Weekly Horoscope और अपनी राशि के हिसाब से अपना राशिफल देखिए और भविष्य को संवारने के उपाय भी जान लीजिए…

मेष राशि (Aries)
- करियर के पेंडिंग काम निपटाने के योग बन रहे हैं.
- पेट की समस्या, मानसिक तनाव रह सकता है.
- धन आने के रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं.
- किसी न किसी से वाद-विवाद हो सकते हैं.
- प्रेम संबंध सुधरेंगे, पार्टनर का सहयोग मिलेगा.
- उपाय – पानी से भरा मटका दान करें.

वृषभ राशि (Taurus)
- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लुक चेंज हो सकता है.
- संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिलेगी.
- धन लाभ होगा, पूजा पाठ में खर्चा भी होगा.
- करियर के लिए पॉजिटिविटी नजर आ रही है.
- उपाय – ऊं महा लक्ष्मी नम: का जाप करें.

मिथुन राशि (Gemini)
- मानसिक स्थिति बदलती दिख रही है.
- धन की स्थिति खराब. धार्मिक ज्ञान की प्राप्ति.
- घर की मरम्मत पर खर्चा हो सकता है.
- करियर के लिए ट्रैवल करना पड़ सकता है.
- पार्टनर खुश रहेंगे, मधुर संबंध बने रहेंगे.
- उपाय – नॉन-वेज से दूर रहें, राम दरबार की पूजा करें.
कर्क राशि (Gemini)
- अपने परिवार की समस्या दूर करते नजर आ रहे.
- पेट की समस्या, Mood Swings हो सकते हैं.
- करियर में Positivity, विदेश से भी काम कर सकते हैं.
- धन के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा.
- पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है.
- उपाय – मां दुर्गा का पाठ करें.

सिंह राशि (Lio)
- धन कमाने की तरफ ध्यान रहेगा.
- फोड़े-फुंसी या कमर दर्द हो सकता है.
- धन कमाएंगे, साथ-साथ खर्चा भी होगा.
- करियर के लिए समय अच्छा, बड़ी डील हो सकती है.
- पार्टनर के साथ समय नहीं बिता पाएंगे.
- उपाय – पानी का मटका दान करें. सिंदूर डाल कर सूरज को जल दें.

कन्या राशि (Virgo)
- पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में ध्यान रहेगा.
- धन कमाने पर ध्यान रहेगा. पेट की समस्या हो सकती है.
- धन के लिए समय अच्छा, रुका धन मिलेगा.
- करियर के लिए समय काफी अच्छा रहेगा.
- पार्टनर की हेल्थ से जुड़ी समस्या हो सकती है.
- उपाय – बुधवार को पीपल के नीचे चमेली के तेल का दिया जलाएं.

तुला राशि (Libra)
- खर्च को रोकने पर ध्यान रहेगा.
- स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा.
- धन की स्थिति अच्छी रहेगी. पार्टनर का साथ रहेगा.
- Property से संबंधित गुड न्यूज़ मिल सकती है.
- काम के लिए ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है.
- उपाय – सत्यनारायण की कथा ज़रूर करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
- इस सप्ताह पूरा ध्यान Sale Purchase पर रहेगा.
- Health अच्छी रहेगी, Ego बढ़ सकता है.
- धन की स्थिति अच्छी नहीं, कर्ज बढ़ सकता है.
- करियर के लिए समय अनुकूल रहेगा.
- पार्टनर की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है.
- उपाय – रोज राधा-कृष्ण की पूजा करें.

धनु राशि (Sagittarius)
- करियर के लिए समय अच्छा नहीं है.
- पूरा ध्यान बिजनेस, जॉब या करियर पर रहेगा.
- धन की स्थिति मध्यम, अचानक खर्चा आ सकता है.
- पार्टनर के सीथ तीर्थ यात्रा का योग बन सकता है.
- उपाय – भगवान कृष्ण की पूजा करने से Positivity मिलेगी.

मकर राशि (Capricorn)
- परिवार, संतान पर बहुत ज्यादा ध्यान रहेगा.
- धन की स्थिति अच्छी है, धन लाभ होगा.
- स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है.
- करियर में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.
- पार्टनर के स्वास्थ्य से परेशानी हो सकती है.
- उपाय – शनिवार को सरसों के तेल का दिया पीपल पर जलाएं.

कुंभ राशि (Aquarius)
- माता-पिता की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है.
- संतान की तरफ से चिंता बढ़ सकती है.
- धन के लिए सप्ताह अच्छा, रुका धन मिलेगा.
- पूजा पाठ में ध्यान लगेगा, खर्चा होगा.
- काम-काज अच्छा रहेगा, Client Support करेंगे.
- पार्टनर के साथ संबंध मधुर रहेंगे.
- उपाय – चांदी का छल्ला धारण करें.

मीन राशि (Pisces)
- प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी पर ध्यान रहेगा.
- धन का लाभ होगा लेकिन संघर्ष करना पड़ेगा.
- करियर के लिए समय अच्छा रहेगा.
- पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे.
- उपाय – छोटी-छोटी कन्याओं को मीठा खिलाएं.
Tarot Card Weekly Horoscope: टैरो कार्ड से अपना भविष्यफल जानने के लिए आप पढ़ते रहें आपका अपना न्यूज पोर्टल https://www.khabrilal.digital …. टैरो के जरिए अपना राशिफल जानने के लिए संपर्क करें टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से…उनके मोबाइल नंबर 9313203100 पर


