Tarot Card Weekly Horoscope: सभी राशियों के लिए कब-कब बन रहा है शुभ संयोग जानिए हर एक बात !
Tarot Card Horoscope Update
आने वाला वक्त सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है? किसको मिलेगी नौकरी? किसका चमकेगा करियर? किसे रखना होगा सेहत का ध्यान? और कौन कमाएगा पैसा बेहिसाब ? इन सभी सवालों के सटीक जवाब टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से जानिए Tarot Card Weekly Horoscope और अपनी राशि के हिसाब से अपना राशिफल देखिए और भविष्य को संवारने के उपाय भी जान लीजिए…

मेष राशि (Aries)
- आर्थिक रूप से सप्ताह अच्छा रहेगा.
- कुटुम्ब कलह हो सकती है.
- मित्रों का सहयोग मिलेगा.
- 28-29 का दिन सप्ताह का सबसे अच्छा रहेगा.
- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
उपाय – सोमवार को शिव जी को जल चढ़ाएं.
वृषभ राशि (Taurus)
- धन आगमन के संकेत दिख रहे हैं.
- स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है.
- आपका समय काफी अच्छा रहेगा.
- दूसरों की सहायता करेंगे, मान-सम्मान मिलेगा.
- 27-28-29 के दिन अच्छे रहेंगे, सुकून मिलेगा.
उपाय – केसर मिश्रित दूध से भगवान शिव को भोग लगाएं.

मिथुन राशि (Gemini)
- मेहनत के बल पर तरक्की होती दिख रही है.
- समस्याओं का समाधान आसानी से निकाल लेंगे.
- माता-पिता, गुरुओं के आशीर्वाद से तनावमुक्त रहेंगे.
- 25-26 को कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
उपाय – गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें.
कर्क राशि (Gemini)
- रूके हुए काम पूरे होंगे.
- धन आगमन के उत्तम योग बन रहे हैं.
- जुआ या शेयर मार्केट से दूरी बनाकर रखें.
- अनावश्यक खर्चा हो सकता है, सावधान रहें.
- यात्राएं सफल होंगी.
- 29-30 सप्ताह का सबसे उत्तम दिन.
उपाय – कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें.

सिंह राशि (Lio)
- तरक्की और सफलता का सप्ताह है.
- व्यापार में तरक्की होती दिख रही है.
- परिवार और पार्टनर का सहयोग मिलेगा.
- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, 28,29,31 शुभ दिन.
उपाय – रविवार के दिन हनुमान जी की परिक्रमा करें.
भगवान शिव को केले का भोग लगाएं.

कन्या राशि (Virgo)
- योजनाओं पर काम करने का उत्तम समय है.
- ज्यादा खर्चा करने से बचें.
- व्यापार दृष्टि से समय अच्छा रहेगा.
- पार्टनर नाराज हो सकता है, ध्यान रखें.
- पेट संबंधी समस्या हो सकती है.
उपाय – गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें.

तुला राशि (Libra)
- स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.
- किसी काम को लटकाएं नहीं, समय से पूरा करें.
- चुनौती भरा सप्ताह रहेगा.
- अगले कुछ दिन भाग्योदय होगा.
- पार्टनर का सहयोग नहीं मिलेगा.
- दाम्पत्य जीवन में दिक्कत होगी.
उपाय – दूध और जल से शिवजी का अभिषेक करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
- पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
- पार्टनर के साथ आपसी समस्याओं का अंत होगा.
- कहीं यात्रा की योजना भी बन रही है.
- 25-26 तारीख सप्ताह में सबसे अच्छा दिन.
- व्यापारिक दृष्टि से समय अच्छा रहेगा.
उपाय – गुरुवार को सरसों के तेल का दिया तुलसी में लगाएं.

धनु राशि (Sagittarius)
- विपरीत समय है, दूसरों की न सुनें.
- जल्दबाज़ी में नुकसान हो सकता है.
- काफी भागदौड़ रहेगी.
- बहुत मेहनत वाला सप्ताह रहेगा.
- परिवार का साथ रहेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय – सोमवार-गुरुवार को रूद्राष्टम का पाठ करें.

मकर राशि (Capricorn)
- विद्यार्थियों को तरक्की मिलेगी.
- सभी कामों में सफलता मिलेगी.
- रुका हुआ धन आने का समय है.
- दाम्पत्य जीवन मधुरमय रहेगी.
उपाय – भगवान शिव की बेलपत्र और भाग धतूरे की पूजा करें.

कुंभ राशि (Aquarius)
- ये सप्ताह अच्छा है, तरक्की होगी.
- तनावमुक्त रहेंगे, व्यापार के लिए उत्तम निर्णय लेंगे.
- 28-31 तारीख सप्ताह का अच्छा समय रहेगा .
- प्यार करने वालों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा.
उपाय– भगवान शिव को ऋतुफल का भोग लगाएं.

मीन राशि (Pisces)
- पराक्रम बहुत मजबूत है.
- दूसरों की मदद करेंगे.
- व्यापार में किसी को साथ रखें, अकेले फैसले न लें.
- जीवनसाथी का पूरा सपोर्ट रहेगा.
- 25-28-29 सप्ताह का बेस्ट टाइम है.
उपाय– भगवान शिव को फलाहार का भोग लगाएं.
Tarot Card Weekly Horoscope: टैरो कार्ड से अपना भविष्यफल जानने के लिए आप पढ़ते रहें आपका अपना न्यूज पोर्टल https://www.khabrilal.digital …. टैरो के जरिए अपना राशिफल जानने के लिए संपर्क करें टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से…उनके मोबाइल नंबर 9313203100 पर


