Tarot Card Weekly Horoscope: सभी राशियों के लिए कब-कब बन रहा है शुभ संयोग जानिए हर एक बात !
Tarot Card Horoscope Update
आने वाला वक्त सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है? किसको मिलेगी नौकरी? किसका चमकेगा करियर? किसे रखना होगा सेहत का ध्यान? और कौन कमाएगा पैसा बेहिसाब ? इन सभी सवालों के सटीक जवाब टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से जानिए Tarot Card Weekly Horoscope और अपनी राशि के हिसाब से अपना राशिफल देखिए और भविष्य को संवारने के उपाय भी जान लीजिए…

मेष राशि (Aries)
- पेंडिंग काम निपटाने के योग बन रहे हैं.
- पेट की समस्या, मानसिक तनाव हो सकता है.
- धन आने के रास्ते खुलते नजर आएंगे.
- किसी से वाद विवाद करने से बचें.
- प्रेम संबंध सुधरेंगे, पार्टनर से सहयोग मिलेगा.
उपाय – पानी से भरा मटका दान करें.
वृषभ राशि (Taurus)
- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लुक चेंज हो सकता है.
- संतान की तरफ से खुशखबरी मिलेगी.
- अचानक धन लाभ हो सकता है.
- पूजा पाठ में धन खर्च होगा.
- करियर के लिए Positivity नजर आएगी.
उपाय – मां लक्ष्मी का जाप जरूर करें.

मिथुन राशि (Gemini)
- मानसिक स्थिति बदलती दिख रही है.
- धार्मिक ज्ञान की प्राप्ति होगी.
- किसी बड़ी शख्सियत से मुलाकात हो सकती है.
- धन की स्थिति अच्छी नहीं है. घर की मरम्मत पर खर्चा हो सकता है.
- पार्टनर के साथ संबंध मधुर रहेंगे.
उपाय – नॉनवेज से दूर रहें, राम दरबार की पूजा करें.
कर्क राशि (Gemini)
- अपने परिवार की समस्या दूर करते दिखेंगे.
- पेट की समस्या, Mood Swings हो सकते हैं.
- करियर में Positivity रहेगी.
- धन के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा.
- पार्टनर से वाद विवाद से बचें.
- विदेश में काम का मौका मिल सकता है.
उपाय – मां दुर्गा का पाठ करें.

सिंह राशि (Lio)
- धन कमाने की तरफ ध्यान रहेगा.
- फोड़े-फुंसी, कमर दर्द की समस्या हो सकती है.
- करियर के लिए समय अच्छा है, बड़ी डील हो सकती है.
- पार्टनर के साथ समय नहीं बिता पाएंगे.
उपाय – पानी से भरा मटका दान करें.
सूरज देवता को सिंदूर डाल कर जल अर्पित करें.

कन्या राशि (Virgo)
- पारिवारिक समस्याओं और धन की तरफ ध्यन रहेगा.
- पेट संबंधी समस्या हो सकती है.
- रुका हुआ धन मिल सकता है. धन के लिए अच्छा समय.
- करियर के लिए समय अच्छा रहेगा.
- पार्टनर के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है.
उपाय – बुधवार को पीपल के नीचे चमेली के तेल का दिया जलाएं.

तुला राशि (Libra)
- सारा ध्यान धन खर्च रोकने पर रहेगा.
- स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा.
- प्रॉपर्टी से जुड़ी Good News मिल सकती है.
- काम काज के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है.
- थकान रहेगी, पार्टनर का सहयोग मिलेगा.
उपाय – सत्यनारायण की कथा ज़रूर करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
- सेल परचेज पर रहेगा पूरा ध्यान.
- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, Ego बढ़ सकता है.
- धन की स्थिती अच्छी नहीं है, कर्ज बढ़ेगा.
- करियर के लिए अच्छा समय रहेगा.
- पार्टनर की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है.
उपाय – राधा-कृष्ण की पूजा करें.

धनु राशि (Sagittarius)
- नई जॉब, बिजनेस, करियर पर रहेगा ध्यान.
- पूजा-पाठ की तरफ ध्यान लगाएंगे.
- धन की स्थिती मध्यम रहेगी.
- अचानक धन खर्च हो सकता है.
- पार्टनर के साथ तीर्थ यात्रा का योग बन रहा है.
उपाय – भगवान कृष्ण की पूजा करें. Positivity मिलेगी.

मकर राशि (Capricorn)
- संतान और परिवार पर ध्यान रहेगा.
- स्वास्थ्य बहुत बढ़िया रहेगा.
- करियर में अचानक कुछ अच्छा हो सकता है.
- पार्टनर के स्वास्थ से परेशानी बढ़ सकती है.
उपाय – शनिवार को पीपल पर सरसों तेल का दिया जलाएं.

कुंभ राशि (Aquarius)
- माता-पिता की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है.
- संतान की तरफ से चिंता बढ़ सकती है.
- धन के लिए समय अच्छा, चुका धन मिलेगा.
- जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे.
उपाय– चांदी का छल्ला धारण करें.

मीन राशि (Pisces)
- अपने पार्टनर पर पूरा फोकस रखेंगे.
- धन लाभ होगा, लेकिन Struggle भी बढ़ेगा.
- करियर के लिए समय अच्छा रहेगा.
- जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे.
- स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा
उपाय– छोटी कन्याओं को कुछ मीठा खिलाएं
Tarot Card Weekly Horoscope: टैरो कार्ड से अपना भविष्यफल जानने के लिए आप पढ़ते रहें आपका अपना न्यूज पोर्टल https://www.khabrilal.digital …. टैरो के जरिए अपना राशिफल जानने के लिए संपर्क करें टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से…उनके मोबाइल नंबर 9313203100 पर


