Tarot Card Weekly Horoscope: जानिए कैसा रहेगा आपका आने वाला वक्त? हर राशि से जुड़ा हर उपाय, आपके काम की हर बात.
Tarot Card Horoscope Update
15 से 21 सितंबर तक कैसा रहने वाला है सभी राशियों का वक्त? किसको मिलेगी नौकरी? किसका चमकेगा सितारा? किसे रखना होगा सेहत का ध्यान? और कौन कमाएगा पैसा बेहिसाब? इन सभी सवालों के सटीक जवाब टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से जानिए Tarot Card Weekly Horoscope और अपनी राशि के हिसाब से अपना राशिफल देखिए और भविष्य को संवारने के उपाय भी जान लीजिए…

मेष राशि (Aries)
- धन योग का योग बन रहा है.
- प्रॉपर्टी से जुड़ा वाद विवाद खत्म हो सकता है.
- वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
- एलर्जी की समस्या हो सकती है.
- शुभ रंग – लाल. फेवरेट नंबर – 3, 6, 9, 18, 27
- उपाय – मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ ज़रूर करें.

वृषभ राशि (Taurus)
- रुका हुए काम बनते दिख रहे हैं.
- धन के योग बनते दिख रहे हैं.
- पार्टनर का सहयोग मिलेगा.
- शुभ रंग – सफेद. फेवरेट नंबर – 6.
- उपाय – गाय को हरा चारा खिलाएं

मिथुन राशि (Gemini)
- करियर के लिए समय अच्छा है.
- धन के योग कम बन रहे हैं.
- धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है.
- पार्टनर से प्यार बढ़ेगा, सेहत ठीक रहेगी.
- शुभ रंग – हरा. फेवरेट नंबर – 3, 5, 7
- उपाय – गणपति बप्पा की पूजा करें.
कर्क राशि (Gemini)
- व्यापार में नुकसान हो सकता है, बचत नहीं होगी.
- पार्टनर के साथ लड़ाई झगड़ा हो सकता है.
- संतान की सेहत से जुड़ी समस्या आ सकती है.
- परिवार में वाद-विवाद, सेहत भी ठीक-ठाक ही रहेगी.
- शुभ रंग – सफेद, सिल्वर. फेवरेट नंबर – 2, 7
- उपाय – पीपल के पत्ते पानी में डाल कर स्नान करें.

सिंह राशि (Lio)
- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, कानूनी काम बनेंगे.
- पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है, ध्यान रखें.
- खर्च बढ़ेगा, पार्टनर का सहयोग मिलेगा.
- प्रेम संबंध मधुर रहेंगे.
- शुभ रंग – लाल, संतरी, पीला. फेवरेट नंबर – 1, 4
- उपाय – शनिवार शाम काले चने बना कर दान करें.

कन्या राशि (Virgo)
- नए दोस्त बनेंगे, धन के योग बन रहे हैं.
- सेहत ठीक नहीं रहेगी, पैर दर्द की समस्या होगी.
- माता पिता से धन लाभ होगा, पार्टनर बिजी रहेगा.
- करियर के लिए समय अच्छा रहेगा.
- शुभ रंग – सफेद, हरा. फेवरेट नंबर – 5, 6
- उपाय – अपनी जेब में हरी इलायची रखें.

तुला राशि (Libra)
- कुछ नया शुरू होने वाला है. सेहत ठीक रहेगी.
- धन का अच्छा योग बन रहा है.
- पार्टनर के साथ मिलेगा, करियर ठीक रहेगा.
- पुराने विवाद खत्म होंगे.
- शुभ रंग – सफेद, नीला गुलाबी. फेवरेट नंबर – 6, 9
- उपाय – दुर्गा माता को नीले फूल अर्पित करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
- माता पिता का सहयोग मिलेगा, धन खर्च भी होगा.
- दान धर्म करेंगे, पार्टनर का सहयोग मिलेगा.
- संतान की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है.
- करियर के लिए समय अनुकूल रहेगा.
- शुभ रंग – लाल. फेवरेट नंबर – 9
- उपाय – रोज मंदिर जाकर माचिस का दान करें.

धनु राशि (Sagittarius)
- धन की स्थिति मध्यम, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
- पार्टनर का धन योग अच्छा रहेगा.
- धार्मिक कार्य होंगे, कोई यात्रा हो सकती है.
- करियर ठीक-ठाक रहेगा.
- शुभ रंग – लाल, पीला. फेवरेट नंबर – 3, 5, 6
- उपाय – गाय को रोजाना रोटी खिलाएं.

मकर राशि (Capricorn)
- हाथ-पैर में दर्द की समस्या हो सकती है.
- चोरी के योग बन रहे हैं. सावधान रहें.
- करियर में शुभ समाचार मिल सकता है.
- प्यार और पार्टनर का सहयोग मिलेगा.
- शुभ रंग – सफेद, हरा. फेवरेट नंबर – 3, 4, 9
- उपाय – कपूर का दान करें.

कुंभ राशि (Aquarius)
- करियर में रुके हुए काम बनेंगे.
- स्वास्थ्य और धन के लिए समय अच्छा है.
- पूजा पाठ में खर्चा होगा, पार्टनर का सहयोग मिलेगा.
- शुभ रंग – नीला. फेवरेट नंबर – 9
- उपाय – शनिवार को पीपल के नीचे तेल का दिया जलाएं.

मीन राशि (Pisces)
- पूजा पाठ पर ध्यान रहेगा.
- पार्टनर का साथ नहीं मिलेगा.
- परिवार के साथ समय बिताएंगे.
- धन की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी.
- घर में किसी का प्रोमोशन हो सकता है.
- शुभ रंग – हरा, सफेद, नीला. फेवरेट नंबर – 3, 7, 12
- उपाय – पीपल के नीचे रोज जल दें.
Tarot Card Weekly Horoscope: टैरो कार्ड से अपना भविष्यफल जानने के लिए आप पढ़ते रहें आपका अपना न्यूज पोर्टल https://www.khabrilal.digital …. टैरो के जरिए अपना राशिफल जानने के लिए संपर्क करें टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से…उनके मोबाइल नंबर 9313203100 पर



https://shorturl.fm/zfuCT