Tarot Card Weekly Horoscope: 28 जुलाई से 3 अगस्त का समय कैसा रहेगा आपके साथ – जान लें पूरे सप्ताह का सटीक भविष्यफल
Tarot Card Weekly Horoscope 2025: जुलाई का महीना खत्म हो रहा है – अगस्त शुरू होने वाला है। 28 जुलाई से 3 अगस्त का ये सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है – किसको मिलेगी नौकरी…….किसका चमकेगा करियर…..किसे रखना होगा सेहत का ध्यान – और कौन कमाएगा बेहिसाब पैसा – ये सब कुछ बता रही हैं टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल – तो चलिए जल्दी से जान लीजिए अपनी राशि के हिसाब से अपना राशिफल

मेष (Aries) –
- धन योग बन रहा है
- प्रॉपर्टी से संबंधित वाद-विवाद खत्म होता नजर आ रहा है
- वाहन चलाते हुए सावधानी बरतें
- एलर्जी की समस्या हो सकती है
- संतान से वाद-विवाद हो सकता है
- पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 3, 6, 9, 18, 27
उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान मंदिर में करें

वृषभ (Taurus) –
- रुके काम बनते नजर आ रहे हैं
- स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं
- पार्टनर का सपोर्ट मिलता दिख रहा है
- धन के योग बन रहे हैं
लकी कलर- सफेद
लकी नंबर- 6
उपाय- गाय को हरा चारा खिलाएं

मिथुन (Gemini) –
- करियर अच्छा रहेगा
- धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है
- धन के योग कम बन रहे हैं
- पार्टनर का ध्यान धर्म और पूजा में रहेगा
- पार्टनर के साथ प्यार बढ़ेगा
- सेहत ठीक रहेगी
लकी कलर- हरा
लकी नंबर- 3, 5, 7
उपाय- गणपति भगवान की पूजा करें

कर्क (Cancer) –
- व्यापार में हानि हो सकती है
- बचत का सोच रहे तो बचत नहीं हो पाएगी
- पार्टनर के साथ लड़ाई-झगड़ा हो सकता है
- संतान की सेहत से जुड़ी समस्या आ सकती है
- परिवार में विवाद हो सकता है
- सेहत भी ठीक ठाक ही रहेगी
लकी कलर- सफेद, सिल्वर
लकी नंबर- 2, 7
उपाय- पीपल के पत्ते को पानी में डालकर स्नान करें

सिंह (Leo) –
- आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी
- कानूनी काम बनते नजर आ रहे हैं
- स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान रखें
- पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है
- खर्चा बढ़ेगा, पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
- प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे
लकी कलर- लाल, केसरिया, पीला
लकी नंबर- 1, 4
उपाय- शनिवार को काले चने बनाकर शाम के समय दान करें
कन्या (Virgo) –
- मित्रता बहुत होगी
- सेहत ठीक नहीं रहेगी, पैरों में दर्द हो सकता है
- धन के योग बन रहे हैं
- माता-पिता से धन लाभ होगा
- पार्टनर बहुत बिजी रहेंगे
- करियर के लिए सप्ताह अच्छा है
लकी कलर- हरा, सफेद
लकी नंबर- 5, 6
उपाय- हरी इलायची पॉकेट में रखें

तुला (Libra) –
- कुछ नया शुरू होने वाला है
- सेहत भी ठीक रहेगी
- धन का अच्छा योग बन रहा है
- पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
- करियर सामान्य रहेगा
- पुराने वाद-विवाद खत्म होंगे
लकी कलर- सफेद, नीला, गुलाबी
लकी नंबर- 6, 9
उपाय- दुर्गा मां को नीले फूल चढ़ाएं

वृश्चिक (Scorpio) –
- माता-पिता का सहयोग मिलेगा
- धन के लिए खर्चा भी होगा
- दान धर्म भी करेंगे
- पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
- संतान को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है
- धन आएगा पर खर्च भी होगा
- करियर के लिए समय अनुकूल है
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 9
उपाय- रोज मंदिर जाकर माचिस का दान करें

धनु (Sagittarius) –
- धन की स्थिति मध्यम है
- पार्टनर का धन योग बहुत अच्छा है
- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
- धार्मिक रहेंगे, कोई यात्रा कर सकते हैं
- करियर ठीक-ठाक नजर आ रहा है
लकी कलर- पीला, लाल
लकी नंबर- 3, 5, 6
उपाय- गाय को रोज रोटी खिलाएं

मकर (Capricorn) –
- हाथ-पैरों में दर्द की समस्या तंग कर सकती है
- सावधान रहें, चोरी के योग बन रहे हैं
- करियर में शुभ समाचार मिलेगा
- लव पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
लकी कलर- सफेद, हरा
लकी नंबर- 3, 4, 9
उपाय- कपूर का दान करें

कुंभ (Aquarius) –
- करियर में रुके काम बनेंगे
- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
- धन की स्थिति अच्छी रहेगी
- पूजा-पाठ में खर्चा होगा
- पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
- करियर के लिए समय अच्छा है
लकी कलर- नीला
लकी नंबर- 9
उपाय- शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं

मीन (Pisces) –
- पूजा-पाठ पर ध्यान रहेगा
- परिवार के साथ समय बिताएंगे
- धन की स्थिति मध्यम है
- घर में किसी का प्रमोशन हो सकता है
- पार्टनर का सपोर्ट नहीं मिलेगा
- करियर के लिए सप्ताह मध्यम है
लकी कलर- हरा, सफेद, नीला
लकी नंबर- 3, 7, 12
उपाय- पीपल में रोज जल चढ़ाएं
Written by khabarilal.digital Desk
#Rashifal #Astrology #TarotCardReading #Horoscope #Jyotish #WeeklyHoroscope
Tarot Card Horoscope: टैरो कार्ड से अपना भविष्यफल जानने के लिए आप पढ़ते रहें आपका अपना न्यूज पोर्टल khabarilal.digital – टैरो के जरिए अपना राशिफल जानने के लिए संपर्क करें टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से…उनके मोबाइल नंबर 9313203100 पर
Astrology : ज्योतिष के 9 रहस्यमयी नियम – जो आपकी जिंदगी को 360 डिग्री बदल डालेंगे!

