Tarot Card Weekly Horoscope 2025 Accurate Tarot Horoscope from 14 July to 20 July
Tarot Card Weekly Horoscope: कैसा रहेगा आपके लिए 14-20 जुलाई का समय – जानें सटीक टैरो भविष्यवाणी!
Tarot Card Weekly Horoscope: जुलाई का तीसरा सप्ताह शुरू होने वाला है। 14 जुलाई से 20 जुलाई का ये सप्ताह..12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है…किस की जिंदगी में आने वाला है बंपर पैसा…किसकी लगने वाली है नौकरी…किसको मिलने वाला है लव पार्टनर और किसको है जरूरत बेहद सावधान और सतर्क रहने की…टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से जानिए राशि के हिसाब से अपना साप्ताहिक टैरो कार्ड राशिफल

मेष (Aries) –
- धन योग बन रहा है
- प्रॉपर्टी से संबंधित वाद-विवाद खत्म होता नजर आ रहा है
- वाहन चलाते हुए सावधानी बरतें
- एलर्जी की प्रॉब्लम हो सकती है
- संतान से वाद-विवाद हो सकता है
- पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 3, 6, 9, 18, 27
उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान मंदिर में करें
……………………………………………………………………………..

वृषभ (Taurus) –
- रुके काम बनते नजर आ रहे हैं
- स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं
- पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
- धन के योग बन रहे हैं
लकी कलर- सफेद
लकी नंबर- 6
उपाय- गाय को हरा चारा खिलाएं
……………………………………………………………………………..

मिथुन (Gemini) –
- करियर की स्थिति अच्छी रहेगी
- धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है
- धन के योग कम बन रहे हैं
- पार्टनर का धार्मिक कामों, पूजा-पाठ में ध्यान रहेगा
- पार्टनर के साथ प्यार बढ़ेगा, सेहत ठीक रहेगी
लकी कलर- हरा
लकी नंबर- 3, 5, 7
उपाय- गणपति बप्पा की पूजा करें
……………………………………………………………………………..

कर्क (Cancer) –
- व्यापार में हानि हो सकती है, बचत नहीं हो पाएगी
- पार्टनर के साथ लड़ाई-झगड़ा हो सकता है
- संतान की सेहत से जुड़ी समस्या आ सकती है
- परिवार में विवाद हो सकता है
- सेहत ठीक-ठाक रहेगी
लकी कलर- सफेद, सिल्वर
लकी नंबर- 2, 7
उपाय- पीपल के पत्ते को पानी में डालकर स्नान करें
……………………………………………………………………………..

सिंह (Leo) –
- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी
- कानूनी काम बनते नजर आ रहे हैं
- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है
- खर्चा बढ़ेगा, पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा, प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे
लकी कलर- लाल, नारंगी, पीला
लकी नंबर- 1, 4
उपाय- शनिवार को काले चने बनाकर शाम के समय दान करें
……………………………………………………………………………..

कन्या (Virgo) –
- मित्रता बहुत होगी
- सेहत ठीक नहीं रहेगी, पैरों में दर्द हो सकता है
- धन के योग बन रहे हैं
- माता-पिता से धन लाभ होगा
- पार्टनर बहुत व्यस्त रहेगा
- करियर के लिए समय अच्छा है
लकी कलर- हरा, सफेद
लकी नंबर- 5, 6
उपाय- हरी इलायची अपनी पॉकेट में रखें
……………………………………………………………………………..

तुला (Libra) –
- कुछ नया शुरू होने वाला है
- सेहत भी ठीक रहेगी
- धन का अच्छा योग बन रहा है
- पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
- करियर सामान्य रहेगा
- पुराने विवाद खत्म होंगे
लकी कलर- सफेद, नीला, गुलाबी
लकी नंबर- 6, 9
उपाय- दुर्गा माता को नीले फूल चढ़ाएं
……………………………………………………………………………..

वृश्चिक (Scorpio) –
- माता-पिता का सहयोग मिलेगा
- धन आएगा पर खर्च भी होगा
- दान-धर्म भी करेंगे, पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
- संतान को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है
- करियर के लिए समय अनुकूल है
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 9
उपाय- रोज मंदिर जाकर माचिस का दान करें
……………………………………………………………………………..

धनु (Sagittarius) –
- धन की स्थिति मध्यम है
- पार्टनर का धन योग बहुत अच्छा रहेगा
- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
- धार्मिक रहेंगे, कोई यात्रा कर सकते हैं
- करियर की स्थिति ठीक-ठाक है
लकी कलर- पीला, लाल
लकी नंबर- 3, 5, 6
उपाय- गाय को रोज रोटी खिलाएं
……………………………………………………………………………..

मकर (Capricorn) –
- हाथ-पैरों में दर्द की समस्या तंग कर सकती है
- सावधान रहें, चोरी के योग बन रहे हैं
- करियर में शुभ समाचार मिलेगा
- लव पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
लकी कलर- सफेद, हरा
लकी नंबर- 3, 4, 9
उपाय- कपूर का दान करें
……………………………………………………………………………..

कुंभ (Aquarius) –
- करियर में रुके काम बनेंगे
- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
- धन की स्थिति अच्छी रहेगी
- पूजा-पाठ में खर्चा होगा
- पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा
- करियर के लिए समय बहुत अच्छा है
लकी कलर- नीला
लकी नंबर– 9
उपाय- शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल के दीया जलाएं
……………………………………………………………………………..

मीन (Pisces) –
- पूजा-पाठ पर ध्यान रहेगा
- परिवार के साथ समय बिताएंगे
- धन की स्थिति मध्यम है
- घर में किसी का प्रमोशन हो सकता है
- करियर की स्थिति मध्यम है
लकी कलर- हरा, सफेद, नीला
लकी नंबर- 3, 7, 12
उपाय- पीपल में रोज जल चढ़ाएं
……………………………………………………………………………..
#Rashifal #Astrology #TarotCardReading #Horoscope #Jyotish #WeeklyHoroscope
Tarot Card Horoscope: टैरो कार्ड से अपना भविष्यफल जानने के लिए आप पढ़ते रहें आपका अपना न्यूज पोर्टल khabarilal.digital – टैरो के जरिए अपना राशिफल जानने के लिए संपर्क करें टैरो कार्ड रीडर पूजा गोयल से…उनके मोबाइल नंबर 9313203100 पर
ये भी पढ़ें- 👇
Astrology : ज्योतिष के 9 रहस्यमयी नियम – जो आपकी जिंदगी को 360 डिग्री बदल डालेंगे!
