 
                  दुनिया में गूंजेगा ‘जय श्रीराम’.. आ रहे हैं वीर बजरंगी Jai Hanuman!

मुंबई: बॉलीवुड में हनुमान जी पर एक बड़ी फिल्म बन रही है। दावा है कि प्रभु श्रीराम के सबसे बड़े भक्त बजरंगबली पर ऐसी फिल्म अब तक किसी ने नहीं देखी होगी। ‘जय हनुमान’ नाम की इस फिल्म को प्रशांत वर्मा बना रहे हैं। इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट अब ये आया है कि फिल्म ‘जय हनुमान’ से फिल्म-म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार जुड़ गए हैं। टी-सीरीज जैसी नामी और बड़ी कंपनी का प्रशांत वर्मा से जुड़ने का सीधा मतलब यही है कि बजरंगबली पर बन रही फिल्म Jai Hanuman के अब और भी ज्यादा भव्य बनने की उम्मीद है।

Kantara के सुपरस्टार ऋषभ बन रहे हनुमान
फिल्म Jai Hanuman में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे। ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ बड़ी हिट फिल्म रही थी। ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्म ‘जय हनुमान’ को प्रशांत वर्मा मैत्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर बना रहे हैं। अब जब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार इस फिल्म से जुड़ गए हैं तो Jai Hanuman का धुआंधार प्रमोशन भी होगा और इस फिल्म का सक्सेस रेट भी बढ़ेगा। फिल्मी जानकारों का मानना है कि भूषण कुमार के जुड़ने से फिल्म Jai Hanuman नॉर्थ इंडिया में ना सिर्फ बड़ी हिट साबित हो सकती है बल्कि कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

T-Series बनाएगी फिल्म को ‘महाबली’
फिल्मी सूत्रों के मुताबिक इस नए कोलैबरेशन के बारे में बात करते हुए भूषण कुमार ने ने कहा है- “फिल्म Jai Hanuman के साथ हम जुड़ रहे हैं और बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक रूप से जुड़ी इस कहानी को कहने की कोशिश करेंगे। मैत्री मूवी मेकर्स के साथ सहयोग करते हुए हम इस फिल्म को लाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। उम्मीद है कि ऋषभ शेट्टी के लीड रोल वाली ये फिल्म दर्शकों के दिल में उतर जाएगी।”
वहीं प्रशांत वर्मा अपनी इस ‘जय हनुमान’ फिल्म को ड्रीम प्रोजेक्ट बता रहे हैं। निर्देशक प्रशांत वर्मा के मुताबिक उनकी ये फिल्म Jai Hanuman ना केवल श्रीराम भक्त और महाबली हनुमान जी की भक्ति और साहस के बारे में है… बल्कि ये फिल्म ये भी बताएगी कि विश्वास की शक्ति पहाड़ों को भी हिला सकती है।”
प्रशांत वर्मा साउथ की फिल्मों का बड़ा नाम हैं और हनुमान जी पर पहले भी फिल्म बना चुके हैं। इससे पहले उन्होंने ‘हनुमैन’ फिल्म को डायरेक्ट किया था। जिसने कामयाबी के झंडे गाड़े थे। वहीं मैत्री मूवी मेकर्स ने पुष्पा और पुष्पा 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है।

 
         
         
         
         
         
        