 
                                                      
                                                Suspicious Death in Sambhal
Suspicious Death in Sambhal – गंगा विहार कालोनी का खौफनाक सच
संभल जिले के बहजोई कस्बे की गंगा विहार कॉलोनी में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे मोहल्ले का खून जमा दिया। घर के अंदर युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली और उसकी पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस कह रही है – “पति ने पत्नी को घायल करने के बाद खुद सुसाइड कर लिया।” लेकिन मां का दावा कुछ और है – “ये सुसाइड नहीं, मर्डर है।” यही है वो Suspicious Death जिसने जांच को गुत्थी बना दिया है।
Police Investigation in Sambhal – आत्महत्या या हत्या?
Police Investigation फिलहाल आत्महत्या की थ्योरी पर टिक रही है। उनका कहना है कि करण नामक युवक ने अपनी पत्नी सपना से विवाद के बाद उस पर धारदार हथियार से हमला किया। सपना बुरी तरह घायल हो गई और इलाज के लिए बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। वहीं करण ने घर में फांसी लगा ली। मामला बड़ा सीधा-सपाट लग सकता है, लेकिन घटनास्थल पर सबूत और परिजनों के बयान इस कहानी को और उलझा रहे हैं।
Mother’s Allegation in Suspicious Death Case

युवक की मां ने पुलिस के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि बहू सपना का पूर्व प्रेमी ही इस वारदात के पीछे है। मां का आरोप है कि बेटे को पहले जाल में फंसाया गया, फिर उसे कत्ल कर दिया गया। सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि मृतक की नाबालिग बहन ने क्यों कहा कि उसने घटना के बाद घर से दो अजनबी लोगों को भागते देखा? अगर यह सच है तो फिर पुलिस की आत्महत्या वाली कहानी बुरी तरह हिल जाती है। यही कारण है कि यह मामला Suspicious Death से “Murder Mystery ” बनता जा रहा है।
प्रेम विवाह से खूनी क्लाइमेक्स तक
करीब चार महीने पहले करण मौर्य और सपना जाटव ने प्रेम विवाह किया था। सपना इससे पहले अपने पहले प्रेमी के साथ बहजोई में किराए के मकान में रह रही थी। वहीं उसकी मुलाकात करण से हुई और नया रिश्ता जुड़ गया। सपना ने पुराने प्रेमी को छोड़ दिया और करण से शादी कर ली। लेकिन शादी के महज कुछ दिनों बाद ही झगड़े शुरू हो गए। कहते हैं “प्यार अंधा होता है”, लेकिन यहां तो प्यार पहले घायल हुआ और फिर मौत के फंदे तक पहुंच गया। यह कहानी अब Suspicious Death से कहीं ज्यादा एक “Bloody Love Story” लग रही है।
Police Probe in Suspicious Death in Sambhal
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दावा किया है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस के आत्महत्या वाले बयान और परिवार के हत्या वाले आरोपों के बीच विरोधाभास इतना गहरा है कि जनता अब पुलिसिया कहानी पर यकीन नहीं कर रही। मोहल्ले में चर्चा यही है – “अगर आत्महत्या थी तो दो लोगों को भागते किसने देखा?” यही सवाल इस पूरे मामले को बेहद पेचीदा और Suspicious Death का सबसे बड़ा राज बना रहा है।
आगे की गुत्थी

अब पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही सच को सामने लाएगी। लेकिन सवाल यही है – क्या यह महज आत्महत्या है, या फिर सुनियोजित हत्या? क्या सपना का पुराना प्रेमी फिर से कहानी में एंट्री कर चुका है? या यह घरेलू विवाद का खूनी अंजाम है? संभल का यह केस अब सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए एक Murder Mystery बन चुका है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#SuspiciousDeathInSambhal #SambhalPolice #MurderMystery #LoveAffairMurder #SambhalCrimeNews #खबरीलालडिजिटल

 
         
         
         
        