BCCI's post on X
भारत की ऐतिहासिक जीत Surya Kumar Yadav ने कही दिल छू लेने वाली बात
Surya Kumar Yadav News
Asia Cup 2025 की खिताबी जीत के बाद Surya Kumar Yadav हर ओर छाए हुए हैं, और उन्होंने PM Modi के हालिया स्टेटमेंट पर ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जो चर्चा का विषय बन गई है, दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम की जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “खेल के मैदान पर #ऑपरेशनसिंदूर. परिणाम वही – भारत जीतता है! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।” इस संदेश पर टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उत्साह भरी प्रतिक्रिया दी।

ऐसा लगा जैसे पीएम खुद मैदान में उतरे हों – Surya
सूर्यकुमार यादव ने कहा, “अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बल्लेबाज़ी करता है। ऐसा लगा मानो उन्होंने स्ट्राइक लेकर रन बनाए। यह देखने में शानदार था, और जब सर सामने खड़े हों तो खिलाड़ी निश्चित रूप से खुलकर खेलते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से मिली सराहना टीम के लिए खास रही और इससे सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा।
पूरे देश में जश्न, टीम को मिला नया मोटिवेशन
सूर्यकुमार ने बताया कि यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि देशभर के करोड़ों फैंस की उम्मीदों और समर्थन का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा देश जश्न मना रहा है। जब हम भारत लौटेंगे तो यह हमें और ज्यादा प्रेरित करेगा कि हम लगातार बेहतर प्रदर्शन करें।”
मैदान पर आक्रामकता ठीक, लेकिन मर्यादा होनी चाहिए
फाइनल मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भड़काऊ हरकतों पर भी सूर्यकुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “क्रिकेट में आक्रामकता खेल का हिस्सा है, लेकिन हद पार करना स्वीकार्य नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि तीनों भारत-पाकिस्तान मैचों में काफी कुछ हुआ, लेकिन टीम ने ध्यान सिर्फ खेल पर केंद्रित रखा।

विवादों के बीच जीत की चमक और भी बढ़ी
टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी जैसे साहिबज़ादा फरहान और हारिस रऊफ़ अपने विवादित सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में रहे। वहीं, फाइनल के बाद ट्रॉफी सेरेमनी में तब विवाद गहराया जब भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि एसीसी अध्यक्ष और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नक़वी उसे सौंपने वाले थे।
इसके बावजूद, भारतीय टीम की तीनों मुकाबलों में जीत और संयमित प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया कि जवाब मैदान पर दिए जाते हैं – बल्ले और गेंद से।
जीत एक, संदेश अनेक
एशिया कप 2025 की यह जीत सिर्फ एक खिताबी जीत नहीं, बल्कि टीम इंडिया की मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और सकारात्मक नेतृत्व का प्रमाण है। जब प्रधानमंत्री खुद टीम के समर्थन में खड़े हों और कप्तान मैदान पर पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रहा हो, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि “जब पीएम फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रहे हों, तो टीम भी सिर्फ जीत के लिए खेलती है।”

https://shorturl.fm/ofIoO