 
                  “माया टीला ने मचाया बवाल — सुनील चैन के लिए जेल ही असली ठिकाना!”NSA Action
NSA Action update
मथुरा के चौक बाजार के पास जो माया टीला था, वह सिर्फ मिट्टी का ढेर नहीं था — यह उन कागज़ी इज़ाजतों की कब्रगाह था, जहाँ अफसरों ने आंख मूंद रखी थी और सुनील चैन जैसों ने रातों-रात ‘कंक्रीट का साम्राज्य’ खड़ा कर दिया। 15 जून को जब टीला धंसा तो साथ में सात मकान भी जमींदोज हो गए। मलबे में दो बच्चियां और एक बुजुर्ग ऐसे दफन हुए कि उनके घरवाले आज भी समझ नहीं पा रहे — माया टीला गिरा या सिस्टम की दीवारें!
हादसा तो पुराना, लेकिन सुनील चैन का खेल नया

हादसा हुए पंद्रह से सत्रह दिन ही बीते कि सुनील चैन ने जमानत के लिए कोर्ट की चौखट पकड़ ली — उम्मीद थी कि बाहर आकर वही पुराना खेल फिर चलेगा। लेकिन इस बार प्रशासन ने भी सोचा कि अब ‘जमानत’ शब्द का मजाक उड़ाना बंद। जिलाधिकारी CP सिंह ने सीधे NSA Action का डंडा निकाल दिया — कोर्ट का फैसला आता इससे पहले ही जेल के दरवाज़े पर ताला और मोटा हो गया।
NSA Action — अब चैन से बाहर आने की गलती मत करना!
जिस माया टीला की मिट्टी में सुनील चैन ने ‘कमाई के सपने’ बोए थे, उसी मलबे ने उसे NSA Action के हवाले कर दिया। अब सुनील चैन चाहे जितनी ऊंची पैरवी कर ले, ‘रासुका’ का पहरा इतना मजबूत है कि,उसे अब जेल में ही सड़ना पड़ेगा।यानि सुनील चैन के सपनों पर पुलिस ने NSA Action का डंडा फेर दिया है।
फरार कन्नू अग्रवाल पर भी तगड़ी कुर्की

इस प्रकरण का दूसरा मास्टरमाइंड कन्नू अग्रवाल अभी फरार है — लेकिन पुलिस ने उसके सपनों में भी कुर्की का नोटिस भेज दिया है।
कन्नू को लग रहा था कि माया टीला की मिट्टी में दबकर सबूत भी दब जाएंगे — लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया: NSA Action पहले चैन लूटेगा, फिर कुर्की हड्डी हिला देगी!
कान्हा की नगरी में अब ‘बदमाशों’ को नींद नहीं
एसएसपी श्लोक कुमार ने भी दो टूक कह दिया — “NSA Action की कॉपी कोर्ट और जेल प्रशासन को भेज दी गई है। अब कोई बाहर नहीं आएगा!”
मथुरा में जो सोचते थे कि ‘पैसा फेंको और खेल देखो’ — उनके लिए माया टीला प्रकरण सबक है। प्रशासन की यह सख्ती देख बाकी अवैध कारोबारी फिलहाल भगवान से माफी मांगने में लगे हैं।
सुनील चैन और NSA Action — अगला एपिसोड कौन?

अब सवाल है — अगला नंबर किसका? माया टीला ने मथुरा प्रशासन को कम से कम इतना तो सीखा दिया कि जब तक ‘NSA Action’ है, तब तक चैन से घर नहीं तोड़ पाओगे!
जनता कह रही है — ये सख्ती बनी रहनी चाहिए वरना माया टीला जैसे हादसे बार-बार मथुरा को रुलाएंगे!
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: वृंदावन, मथुरा
🗞️Reporter: अमित शर्मा

 
         
         
         
        