मानसून सत्र की शुरुआत, सत्र के शुरू होते ही हंगामा शुरू. सरकार को घेरने के लिए विपक्ष की रणनीति तय. किरेन रिजिजजू बोले- “सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार”.
New Delhi : देश की संसद में 21 जुलाई से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है. सोमवार से शुरू होने वाले सत्र से पहले PM Modi मीडिया के सामने आए और उन्होने देश को संबोधित किया. अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा – “मानसून सत्र में आप सभी मीडिया जगत के लोगों का स्वागत है. मानसून नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है. अब तक जो भी खबरें मिलीं हैं उससे पता चलता है कि देश में मौसम बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है और ये कृषि के लिए काफी लाभदायक रहेगा”.
पहलगाम नरसंहार से चौंकी दुनिया

इसके बाद PM Modi ने Operation Sindoor का जिक्र किया और बताया कि कैसे 22 मिनटों में देश की सेना ने Pakistan में घुस कर आतंकवाद को करारा जवाब दिया. पहलगाम नरसंहार से पूरी दुनिया चौंक उठी थी. उस वक्त दलहित छोड़कर देशहित में हमारे ज्यादातर दलों के प्रतिनिधि, ज्यादातर राज्यों के प्रतिनिधियों ने दुनियाभर में घूम कर दुनिया के सामने आतंकियों के आका Pakistan को बेनकाब किया.
ISS पर तिरंगा गर्व की बात

इसके बाद पीएम मोदी ने अंतरिक्ष में भारत का तिरंगा लहराने का जिक्र किया. पीएम ने कहा- “एस्ट्रोनॉट Shubhanshu Shukla को बधाई… उन्होंने पहली बार International Space Station में तिरंगा लहराया. ISS पर भारत का तिरंगा लहराना पूरे 1.40 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व की बात है”.
सत्र में हंगामे के आसार
आपको बता दें मानसून सत्र की शुरुआत होने से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता और सांसद संसद भवन पहुंच गए हैं. सत्र में Operation Sindoor, India-Pakistan Tension, Ceasefire को लेकर Donald Trump के दावे और बिहार वोटर लिस्ट को लेकर मचा बवाल जैसे मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं. विपक्ष इन सभी मुद्दों पर लंबे समय से पीएम मोदी से जवाब चाहता है.
सरकार से सवाल के लिए विपक्ष तैयार

मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत विपक्ष की तमाम पार्टियों ने इस बात के संकेत दिए है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि “देश के मुखिया होने के नाते पीएम को जवाब देना नैतिक जिम्मेदारी है”. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि “प्रधानमंत्री विदेश यात्रा जाने वाले हैं. हम चाहते हैं कि PM Modi सदन में आएं और पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम पर चर्चा करें”.
विपक्ष के सवालों पर रिजिजू का जवाब
विपक्ष के तमाम सवालों के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री Kiren Rijiju ने कहा कि “सदन चलाना भी सभी की जिम्मेदारी है. सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. इसी के साथ Donald Trump के Operation Sindoor पर किए दावों पर भी उचित जवाब दिया जाएगा”.
32 दिन चलेगा मानसून सत्र

21 जुलाई से शुरू होने वाला संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त तक यानि पूरे 32 दिन चलेगा. इन 32 दिन में कुल 18 बैठकें होंगी और 15 से ज्यादा बिल पेश किए जाएंगे. Independence Day Program की वजह से 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी. केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी और साथ ही 7 लंबित बिलों पर चर्चा करेगी. इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, Income Tax Bill, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल होंगे.
दोपहर 1 बजे होगी अहम बैठक
मानसून सत्र के पहले दिन Rajya Sabha Business Advisory Committee की बैठक दोपहर 1 बजे और Loksabha Business Advisory Committee की बैठक दोपहर 2.30 बजे होगी. दोनों सदनों में ये कमेटी बैठकें एजेंडा तय करेंगी और ये तय किय जाएगा कि कौन से मुद्दों पर चर्चा होगी और कौन से काम किए जाएंगे.
