 
                                                      
                                                SP Workers Protest in Sambhal:
SP Workers Protest in Sambhal: अखिलेश यादव पर तंज का बवाल
संभल में राजनीति का नया तड़का सोशल मीडिया से शुरू होकर एसपी ऑफिस (SP Workers Protest in Sambhal)) तक पहुंच गया। जन्माष्टमी जैसे धार्मिक मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाने की बजाय फेसबुक और व्हाट्सऐप पर कीबोर्ड से तीर चलाए और सीधे अखिलेश यादव को ‘Akhilushuddin’ कहकर तंज कसा। बस फिर क्या था, सपा कार्यकर्ताओं का खून खौल गया। लाठियां, झंडे और गुस्से का पैकेज लेकर सपाई सीधे SP ऑफिस जा धमके।
BJP Workers Controversy in Sambhal: सोशल मीडिया से सड़क तक
इस पूरे मामले का बीज सोशल मीडिया पर बोया गया। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष वीरेश यादव और कार्यकर्ता सुखबीर यादव ने अखिलेश यादव को जन्माष्टमी पर शुभकामना न देने वाला ‘सेलेक्टिव हिंदुत्व विरोधी’ बता दिया। पोस्ट में दो तस्वीरें भी चिपका दीं, ताकि मसाला पूरा लगे। और फिर नाम दिया ‘अखिलुशुद्दीन’। अब भला सपाई कैसे चुप रहते? गाली का जवाब गुस्से से देना सपा की राजनीति का पुराना फॉर्मूला है।
SP Workers Protest in Sambhal: एसपी ऑफिस पर गरजी सपा
सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी की अगुवाई में जब पूरा दल-बल SP कृष्ण कुमार विश्नोई के ऑफिस पहुंचा तो दफ्तर का माहौल मानो अखाड़ा बन गया। सपाईयों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर ‘हिंदू-मुस्लिम’ का जहर घोलने का आरोप लगाया। ज्ञापन थमाते हुए सपाईयों ने साफ कहा – “कार्रवाई करो, वरना सड़क हमारी है और गुस्सा हमारा!”
Political Tussle in Sambhal: अखिलेश को ‘Akhilushuddin’ बुलाने का असर
यह मामला केवल एक नाम बदलने का नहीं है, बल्कि यूपी की सियासत में हिंदू-मुस्लिम की खिचड़ी को और मसालेदार बनाने का है। इस बात का सबूत है कि अब सोशल मीडिया पोस्ट भी FIR और धरना का नया कारण बन गई है। अखिलेश यादव को ‘Akhilushuddin’ बुलाने से भाजपा को भले ही सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स मिले हों, लेकिन संभल में गर्मी जरूर बढ़ गई है।
SP Workers Protest in Sambhal:पुलिस की परीक्षा
अब गेंहू और घुन दोनों पिसते दिख रहे हैं। SP Krishna Kumar Vishnoi के सामने मुश्किल यह है कि सपाई कार्रवाई चाहते हैं और भाजपाई कहते हैं कि यह तो ‘फ्री स्पीच’ है। पुलिस किसका साथ देगी? यह आने वाले दिनों की राजनीति बताएगी। लेकिन एक बात तय है – इस विवाद ने जन्माष्टमी की जगह अखिलेश की राजनीति को ज्यादा हाइलाइट कर दिया।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#Akhilushuddin, #AkhileshYadavControversy, #SambhalNews, #SPvsBJP, #JanmashtamiPolitics, #VeereshYadav, #SukhbirRashtrawadi, #SPProtest, #PoliticalSatire, #KhabrilalDigital

 
         
         
         
        