SP Singh Baghel
SP Singh Baghel ने फोड़ा बयानों का बम
केंद्रीय मंत्री SP Singh Baghel जिस दिन मीडिया से मुखातिब हों, समझिए कि कोई ना कोई इतिहास या विपक्ष धुलकर ही दम लेता है। इस बार वो 8वीं की किताब से औरंगजेब को खींचकर मंच पर लाये और बताया कि वो तो क्रूरता का पर्याय था। बोले – “हर दिन जनेऊ उतरवाकर खाना खाने वाला और अपने ही भाई का हत्यारा अगर क्रूर नहीं, तो फिर कौन?”
📚 SP Singh Baghel बोले– इतिहास में ‘क्रूर’ लिखा, अब ऐतराज़ क्यों?
SP Singh Baghel का सीधा तंज था उन इतिहासकारों पर जो अब एनसीईआरटी की किताब में ‘क्रूर’ शब्द को लेकर चिंतित हैं। मंत्री ने कहा – “इतिहास वही होता है, जो लिखा नहीं गया, और जो लिखा गया वही विपक्ष के गले की हड्डी बन जाता है।” मंत्री जी ने अपने बयान में दाराशिकोह की हत्या, धर्मांतरण और जनेऊ उतरवाने की परंपरा का जिक्र कर यह जताया कि किताब में अगर कोई ‘क्रूर’ लिखा गया है तो उसमें झूठ नहीं, दस्तावेज़ी दर्द है।
SP Singh Baghel का चाचा-भतीजा प्रेम पर तीखा कटाक्ष
बघेल जी यहां भी नहीं रुके। Shivpal Yadav के बयान को पकड़ते हुए बोले – “2027 में चाचा-भतीजे की एकता दिखेगी?… हां दिखेगी, लेकिन पोस्टर पर नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में।”
उनका कहना था कि समाजवादी कुनबे की एकता उतनी ही टिकाऊ है, जितनी बारात में दिए गए माइक की वायरिंग – थोड़ा सा झटका और पूरा सिस्टम फेल।
विपक्ष को बताया ‘हार का भविष्यवक्ता’
SP Singh Baghel का अगला निशाना विपक्ष की उस आदत पर था, जिसमें चुनाव से पहले चुनाव आयोग, EVM और मतदाता सूची सबको कोसना जरूरी होता है। बोले – “इनकी राजनीति चुनाव आयोग को गाली देकर शुरू होती है और जनता से थप्पड़ खाकर खत्म।”
SP Singh Baghel ने साफ कहा कि विपक्ष को हार का अंदेशा पहले से रहता है, इसलिए वो EVM में घुसकर भी सरकार बनाने का सपना देखता है।
क्षेत्रीय दलों को बताया ‘भाषाई दुकानदार’
महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर हुई मारपीट पर SP Singh Baghel ने कहा कि “कुछ क्षेत्रीय दल अपनी बोली से बाहर नहीं निकलते, जैसे दुकानदार दुकान से बाहर नहीं जाता।”
उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल भाषा और क्षेत्रीय पहचान के नाम पर देश को बांटने की कोशिश करते हैं।
बेटियों की पढ़ाई के नाम पर स्कूल मर्जर का समर्थन
बघेल जी ने यूपी सरकार के स्कूल मर्जर के फैसले को सराहा। बोले – “जब बेटियों की पढ़ाई की बात आती है तो ‘डबल इंजन’ सरकार केवल बिल्डिंग नहीं, भविष्य भी जोड़ती है।”
चित्रकूट पुल हादसे पर मंत्री जी का ‘दोषियों को नहीं छोड़ेंगे’ राग
SP Singh Baghel ने चित्रकूट पुल हादसे पर कहा – “जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा, वो बचेगा नहीं।” हालांकि ये लाइन सुनकर कई अफसर चैन की नींद सोने चले गए, क्योंकि नेता जी की ‘कड़ी निंदा’ और ‘जांच’ से ज्यादा भारत में आज तक कुछ हुआ नहीं।
कुल मिलाकर SP Singh Baghel का ये बयान शो पीस कम, शो स्टॉपर ज्यादा था
कभी औरंगजेब को घसीटते हैं, कभी शिवपाल-अखिलेश की जुगलबंदी पर मज़ाक उड़ाते हैं, तो कभी EVM के बहाने विपक्ष की लंका जलाते हैं। और इस सबके बीच, SP Singh Baghel खुद को “सिस्टम के धर्मरक्षक” के तौर पर पेश करते हैं।
नेता जी को देखकर लगता है कि अगर संसद में वाक्-युद्ध की कोई ओलंपिक हो, तो बघेल जी गोल्ड मेडल लेकर ही लौटें!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: मुकेश कुमार बघेल
📍 लोकेशन: फिरोजाबाद, यूपी
#SPSinghBaghel #Aurangzeb #ShivpalYadav #AkhileshYadav #UPPolitics #BJPMinister #PoliticalSatire #खबरीलाल #KhabrilalDigital
