SP Leader Illegal Plotting:
SP Leader Illegal Plotting:संभल के चंदौसी में सपा नेता द्वारा बिना नक्शा पास कराए 48 बीघा में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई कर नींव और सड़क को जमींदोज कर दिया। SP Leader Illegal Plotting मामले ने प्रशासनिक सख्ती का साफ संकेत दिया है — अब बिना नक्शे के सियासत भी नहीं बचेगी।
संभल में ‘सपाई सपनों’ पर चला बुलडोजर:
रिपोर्ट: संभल। संवाददाता:रामपाल सिंह
22 जून 2025।संभल ज़िले के चंदौसी कस्बे में ‘राजनीति + रियल एस्टेट’ का जो महा-घोल पकाया जा रहा था, उस पर आज प्रशासन ने उबाल ला दिया। Samajwadi Party से जुड़े एक नेता द्वारा जारई रोड पर 48 बीघा ज़मीन में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोज़र की सुनामी चलाई गई।
जिन सड़कों पर प्लाटों के सपने दौड़ने थे, वहां अब सिर्फ मलबा पसरा है।
🏗️ नींव थी सियासी, प्लॉटिंग थी ‘अवैध’
खबर ये है कि नेता जी ने बिना किसी नक्शे की औकात दिखाए ही कॉलोनी खड़ी करनी शुरू कर दी। सड़कें बना दीं, नींव खुदवा दी, और फिर शुरू हो गया प्लॉट बुकिंग का खेल।खरीदारों को सुनहरे सपने दिखाए जा रहे थे।लेकिन अफ़सोस, ये स्कीम रजिस्ट्री ऑफिस के रास्ते नहीं, सीधे तहसीलदार की फाइल में चढ़ गई।

तहसीलदार साहब ने मौके पर पहुंचते ही “नक्शा नहीं? तो निर्माण नहीं!” का फरमान सुनाया। बुलडोजर मंगवाया गया और फिर वो हुआ जिसे कहते हैं – “धरातल पर सपनों की तबाही”।
CCTV नहीं, जनता की आंखें गवाह
वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में लंबे समय से सड़क और नींव का काम चल रहा था,लेकिन किसी को पता नहीं था कि ये सब सरकारी आंखों से ओझल नक्शे पर हो रहा है। जब बुलडोजर आया तो आसपास खड़े लोग मोबाइल कैमरे लेकर लाइव हो गए – क्योंकि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर अब सिर्फ कार्रवाई नहीं, कंटेंट भी है।

🔊 SP Leader Illegal Plotting- SDM विनय मिश्रा की दो टूक
“जहां अतिक्रमण साबित हुआ, वहीं बुलडोजर चला है। हर जगह कार्रवाई की अफवाह फैलाई जा रही है जो ग़लत है।”
उनका कहना बिल्कुल सही है — सरकार ‘मनमानी’ नहीं कर रही, ‘नक्शामानी’ पर कार्रवाई कर रही है।
SP Leader Illegal Plotting-जनता के लिए चेतावनी
प्रशासन ने दो टूक कहा — “ऐसी अवैध कॉलोनियों से दूरी बनाएं। वरना प्लॉट के साथ आपके सपने भी दब जाएंगे।”
इन कॉलोनियों में बिजली-पानी के कनेक्शन, रजिस्ट्री, लोन, स्कूल बस का रूट — कुछ भी पक्का नहीं होता। सिर्फ एक चीज़ पक्की होती है — “कभी भी बुलडोज़र आ सकता है”।
SP Leader Illegal Plotting- सपने बेचने का धंधा

