Chloe Tryon की Michelle Nativel के साथ रोमांटिक तस्वीर वायरल
साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन (Chloe Tryon)ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के बाद अपने जीवन का बड़ा फैसला लिया है। भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार झेलने के कुछ दिनों बाद ही ट्रायोन ने अपनी प्रेमिका मिशेल नटिवेल (Michelle Nativel )के साथ सगाई कर ली।
Chloe Tryon ने ख़ास अंदाज़ में की इज़हार
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में क्लो ट्रायोन घुटनों के बल बैठकर मिशेल को प्रपोज करती नजर आ रही हैं। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और अब उन्होंने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया। ट्रायोन ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा—
“हम दोनों की पूरी जिंदगी साथ।”

Chloe Tryon का क्रिकेट करियर
31 वर्षीय क्लो ट्रायोन साउथ अफ्रीका की अनुभवी ऑलराउंडर हैं और टीम की महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं।
अब तक का उनका अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड—
- 3 टेस्ट मैच — 119 रन, 4 विकेट
- 124 वनडे — 2292 रन (14 फिफ्टी), 62 विकेट (एक बार 5 विकेट)
- 113 टी20I — 1283 रन (1 फिफ्टी), 39 विकेट
वो विश्व क्रिकेट में अपनी पावर हिटिंग और उपयोगी गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं। हालिया आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, हालांकि फाइनल में साउथ अफ्रीका को भारत के हाथों 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
कौन हैं Michelle Nativel ?
मिशेल नटिवेल एक लोकप्रिय कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और वीडियोग्राफर हैं।
- टिकटॉक पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
- इंस्टाग्राम पर 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स
मिशेल सोशल मीडिया के लिए क्रिएटिव कंटेंट बनाती हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय हैं।
फैंस ने दी शुभकामनाएं
क्लो ट्रायोन और मिशेल नटिवेल की सगाई की तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। क्रिकेट फैंस और साउथ अफ्रीकी समर्थकों ने दोनों को नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं। हालांकि साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप का अंत निराशाजनक रहा, पर क्लो ट्रायोन के लिए ये टूर्नामेंट आखिरकार एक खुशहाल याद के साथ समाप्त हुआ। उनकी सगाई की ख़बर ने क्रिकेट जगत में सकारात्मक और उत्साहजनक माहौल बनाया है।
Maulana Mahmood Madani: जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा…!

https://shorturl.fm/Gifqr
https://shorturl.fm/EI3Ku