
Sonu Sood's shirtless biker moment in Spiti backfires.. police probe on
Sonu Sood Video Controversy: सोनू सूद को एक चूक पड़ी भारी.. हो गया बवाल तो सफाई देने आए सोनू
Sonu Sood Video Controversy: बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद एक नए विवाद में फंस गए हैं। आरोप हैव कि सोनू सूद ने हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें Sonu Sood बिना शर्ट और बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही सोनू सूद को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने Sonu Sood के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए हिमाचल पुलिस को टैग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद Himachal Pradesh Police ने वीडियो को संज्ञान में लिया और कहा कि जांच करा रहे हैं। अगर जांच में Sonu Sood नियमों को तोड़ते हुए पाए गए.. तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच में जुटी हिमाचल पुलिस.. होगा एक्शन
Sonu Sood Video Controversy: सोनू सूद का ये वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में Sonu Sood आगे चल रहे हैं। उनके पीछे कई Bikers दिख रहे हैं। Viral Video में दिख रहे बाकी सभी बाइकर्स ने सिर पर हेलमेट लगाया हुआ है। लेकिन सोनू सूद ने हेलमेट नहीं पहना है। वो आंखों पर चश्मा लगाते हुए.. बिना शर्ट और बिना Helmet के बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। लोगों ने भड़कते हुए जब Sonu Sood के वीडियो में Himachal Police को टैग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

कब और कहां का है विवादित वीडियो?
Sonu Sood Video Controversy: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से सूचना दी कि Sonu Sood का ये वीडियो Lahaul Spiti (लाहौल स्पीति) से सामने से आया है। जिसकी जांच जारी है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Sonu Sood का ये वीडियो साल 2023 का है। सच क्या है… इसका पता लगाने का जिम्मा Lahaul Spiti लाहौल स्पीति की केलांग पुलिस को सौंपा गया है। केलांग के डीएसपी ने कहा है कि अगर Sonu Sood ट्रैफिक नियम-कानून तोड़ते पाए गए तो उनके खिलाफ डिस्ट्रिक्ट पुलिस लीगल कड़ा एक्शन लेगी।

बढ़ा बवाल तो सफाई देने आए सोनू सूद
Sonu Sood Video Controversy: अपने विवादित वीडियो पर एक्टर सोनू सूद का बयान भी आ गया है। सोनू सूद ने अपने बिना शर्ट और बिना हेलमेट वाले वीडियो को अपने X हैंडिल पर शेयर किया है। साथ में लिखा- “सुरक्षा पहले आती है.. हम हमेशा कानून का पालन करते हैं.. हेलमेट के बिना एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है.. वो हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा थी। इसलिए प्लीज इसे इग्नोर कीजिए। सुरक्षित सवारी कीजिए। स्मार्ट सवारी कीजिए। हमेशा हेलमेट पहनिए।”

सोनू सूद…वीडियो और विरोधी Vs फैन्स
Sonu Sood Video Controversy: एक्टर Sonu Sood के बिना हेलमेट और बिना शर्ट के बाइक चलाने वाले वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दो गुट बन गए हैं। एक सोनू सूद को सवालों में खड़ा कर रहे हैं। उनकी आलोचना कर रहे हैं। दूसरी तरफ फैन्स हैं जो सोनू सूद के सपोर्ट में उतर आए हैं। जैसे एक विरोधी ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद का वीडियो शेयर कर लिखा .. कि “क्या हिमाचल पुलिस सोनू सूद के खिलाफ बिना कपड़ों और हेलमेट में गाड़ी चलाने पर कोई एक्शन नहीं लेगी? कोई प्रोटेक्टिव गियर्स नहीं… ना कपड़े… पता नहीं ये क्या प्रमोट करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या सेलिब्रिटीज कानून से ऊपर हैं?” वहीं दूसरी तरफ सोनू के कई फैन्स उनका सपोर्ट करते हुए लिख रहे.. कि “सोनू सूद किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। नफरत फैलाना बंद करो। अपनी जिंदगी जियो।”

फिल्मी हीरो से रियल जिंदगी के हीरो तक
Sonu Sood की गिनती बॉलीवुड के हरफनमौला अभिनेताओं में होती है। सोनू ने बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है। 51 साल के Sonu Sood कोरोना महामारी के दौरान असली हीरो के तौर पर सामने आए थे। जब कोरोनाकाल में कई जरूरतमंद और गरीब लोगों की उन्होंने पैसों से लेकर हर तरह की मदद की थी। तब से सोनू सूद गरीबों के मसीहा भी कहलाते हैं। Sonu Sood समाज सेवा में हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने अकसर सामने आकर सड़क सुरक्षा की वकालत भी की है..ऐसे में उनके इस ‘स्वैग’ वाले वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हैं। सोनू सूद की फतेह नाम की फिल्म इसी साल रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थीं।
…………………………………………………………………
ये खबर भी जरूर पढ़ें- ये किस नए लफड़े में पड़ गए ‘लालू पुत्र’ तेजस्वी? .. नीचे फोटो पर click करें
अनुष्का के भाई की लालू परिवार को चुनौती: ”सुलझाएं मामला वरना बढ़ेगा संघर्ष”