 
                  Scooty से गिरी महिला की मदद को आगे आईं पुलिस कमिश्नर. खुद उठाया, पानी पिलाया. संवेदनशील और जिम्मेदार अधिकारी के रूप में सबने किया सलाम.
Sonipat : हरियाणा के सोनीपत शहर से एक बेहतरीन और दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद ना सिर्फ हम हरियाणवियों का बल्कि समस्त पुलिस प्रशासन का सीना भी गर्व से चौड़ा हो रहा है. दरअसल शहर के सुभाष चौक पर 15 जुलाई को एक घटना घटी जब स्कूटी स्लिप होने से एक महिला सड़क पर गिर पड़ी. ऐसे में तुरंत घायल महिला की मदद के लिए Sonipat Police Commissioner Mamta Singh आगे आईं और तुरंत गाड़ी रोककर खुद घायल महिला को उठाया. उसे प्राथमिक सहायता दी और फिर अस्पताल भिजवाया. अफसरशाही से ऊपर उठकर मानवता की मिसाल पेश करने वालीं ममता सिंह के इस सराहनीय कदम को वहां मौजूद कुछ लोगों ने कैमरे में कैद किया जो तेज़ी से वायरल हो गया. Social Media पर पुलिस कमिश्नर के इस मानवीय रूप को खूब सराहा जा रहा है. लोग उन्हे एक संवेदनशील और जिम्मेदार अधिकारी के रूप में सलाम कर रहे हैं.
कहां और कैसे हुई घटना?

सामने आई जानकारी के अनुसार प्रियंका नाम की एक महिला अपनी स्कूटी से Sonipat City के सुभाष चौक से जा रही थी तभी अचानक टायर स्लिप होने से वह संतुलन खो बैठी और सड़क पर गिर गई. घायल अवस्था में प्रियंका दर्द से कराह रही थी जिसके आसपास लोग जमा होने लगे थे. तभी पीछे से आ रहीं Commissioner Mamta Singh ने स्थिति को भांपते हुए अपनी गाड़ी रुकवाई. उन्होंने बिना देर किए घायल महिला के पास पहुंचकर उसे उठाया और उसे First Aid दी. ममता सिंह ने मौके पर कुर्सी मंगवाकर प्रियंका को बैठाया. अपने हाथों से उसे पानी पिलाया और तसल्ली दी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाए. यहां तक कि प्रियंका के परिजनों के आने तक वह मौके पर ही रहीं और स्थिति पर नजर बनाए रखी.
घायल महिला ने की तारीफ
घायल महिला ने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी अधिकारी मेरी मदद करेंगी. मैडम ने मुझे उठाया, पानी पिलाया और मेरे घरवालों के आने तक मेरे पास ही रहीं. मुझे बहुत अच्छा लगा और बहुत गर्व महसूस हुआ”.
कौन हैं ममता सिंह?

Mamta Singh एक IPS Officer हैं जो अपनी कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के लिए जानी जाती हैं. इस घटना ने उनके सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण को उजागर किया जो Police और Public के बीच रिश्तों को मजबूत करने का काम करेगी. उनकी ये पहल Haryana Police की छवि को और बेहतर बनाती है. साथ ही दूसरे पुलिसकर्मियों के लिए एक मिसाल बन जाती है.

 
         
         
        