गोहाना के मोहाना में बनेगा आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास. मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा गरीबों को मिलेगा लाभ, 5 लाख तक मुफ्त इलाज
Sonipat : हरियाणा के सोनीपत जिले के मोहाना गांव में Baba Naina Nath Dera में Ayurvedic Research and Wellness Centre की स्थापना की गई. शुभ कार्य के लिए शनिवार, 12 जुलाई को हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री Dr. Arvind Sharma ने Baba Sumar Nath Research and Wellness Centre का Shilanyas किया. ये पहल Shiva Group of Institutions and Charitable Trust की तरफ से की है जो आयुर्वेदिक मेडिसिन, नैचुरोपैथी और समाज कल्याण के क्षेत्र में काम करेगा.
रिसर्च सेंटर का उद्देश्य

- Ayurvedic Medicine Promotion – ये केंद्र भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को पुनर्जनन देने और स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य को बेहतर करने पर काम करेगा. ये Ayurvedic Research Centre प्राकृतिक चिकित्सा और कल्याण कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ देगा.
- Community Welfare – ये केंद्र न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि सामाजिक कल्याण और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को भी बढ़ावा देगा.
हरियाणा के मंत्री की बड़ी बातें
कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा सरकार में मंत्री अरविंद शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार Ayurvedic Medicine को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने Ayushman Bharat Scheme और हरियाणा की Chirayu Yojana का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती हैं. इसी के साथ मंत्री अरविंद शर्मा केंद्र के लिए 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की.
भाजपा की तारीफ, कांग्रेस को कोसा

Minister Arvind Sharma ने मोहाना के मंच से अपनी सरकार के कामों का जमकर बखान किया और कहा हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार गरीबों को मुफ्त राशन, आवास और स्वास्थ्य सुविधाएं पिछले 11 साल से प्रदान कर रही है… सीएन नायब सैनी के दरवाज़े 24 घंटे हरियाणावासियों के लिए खुले हैं. पिछली सरकारों में क्या होता था सबको पता है. जन कल्याण के लिए किसने क्या किया है सब अच्छे से जानते हैं.
कृष्णनाथ महाराज ने क्या कहा?

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और खुद को सेवक बताने वाले कृष्णनाथ महाराज जी ने बताया कि ये आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर मोहाना गांव और आसपास के क्षेत्रों में किफायती स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देगा. ये केंद्र आयुर्वेदा, योगा और नैचुरोपैथी के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योगदान देगा. ये पहल हरियाणा सरकार की स्वास्थय सेवा प्रणाली का हिस्सा है जो भारतीय पारंपरिक चिकित्सा को आधुनिक चिकित्सा के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है. सोनीपत में पहले से ही Sanjeevani Kaya Shodhan Sansthan जैसे नैचुरोपैथी केंद्र मौजूद हैं लेकिन ये नया केंद्र क्षेत्र में पूर्ण उपचार की सुविधाओं को और बढ़ाएगा. साथ ही बहुत जल्द यहां 400 बेड का अस्पताल बनने की बात भी कही गई है.
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बढ़ावा
Baba Sumar Nath Research and Wellness Centre की स्थापना न केवल सोनीपत बल्कि पूरे हरियाणा में आयुर्वेदिक उपचार और नैचुरोपैथी को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी. ये केंद्र स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ाकर गरीब और मध्यम वर्ग के लिए मुफ्त और किफायती उपचार सुनिश्चित करेगा. शनिवार को हुए खास कार्यक्रम के खास मौके पर गोहाना से भाजपा जिला प्रधान बिजेंद्र मलिक, नरेंद्र गहलावत, राकेश शर्मा, गोहाना के सरपंच नरेंद्र, मोनू बागडू, मनोज गोरकेला समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.
New Districts In Haryana. CM Nayab Saini करेंगे 5 नए जिलों का ऐलान! देखिए क्या-क्या हैं नाम?
