 
                  गुरुग्राम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Muskan Shukla मामले में मां को दोस्त निहाल पर शक… दोबारा पूछताछ की मांग. पुलिस ने कहा- नया तथ्य मिला तो जांच करेंगे
Gurugram : हरियाणा के गुरुग्राम में महीनाभर पहले एक Social Media Influencer ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी थी… लेकिन अब ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल फर्रुखनगर के एक PG में रहने वाली 22 साल की Muskan Shukla की मौत का मामला 33 दिन बाद फिर से गर्मा गया है. पुलिस अभी तक इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही थी लेकिन मुस्कान की मां निगम शर्मा ने हत्या के एंगल पर सवाल उठाते हुए दोस्त निहाल से दोबारा पूछताछ की मांग की है. Muskan की मां को शक है कि मुस्कान को किसी ने मारने के बाद फंदे पर लटका है. निगम शर्मा गुरुवार को गुरुग्राम पहुंचीं और शुक्रवार को Police Commissioner कार्यालय जाकर केस की फिर से जांच करने की गुहार लगाएंगी.
झारखंड की मुस्कान, गुरुग्राम में नौकरी

Social Media Influencer मुस्कान मूल रूप से झारखंड के नदुआ गांव की रहने वाली थीं… वो पहले Amazon Company में नौकरी करती थी लेकिन करीब दो महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी और अब नई जॉब की तलाश कर रही थी. सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव Muskan अक्सर इंस्टाग्राम समेत तमाम प्लेटफॉर्म्स पर शॉर्ट वीडियो और रील्स बनाती थी. मुस्कान अपने छोटे भाई सचिन के साथ फर्रुखनगर के नरेश यादव के PG Room No-7 में डेढ़ साल से रह रही थी. कुछ समय से उसका दोस्त Nihal भी साथ रहने लगा था, जो किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. परिजनों का शक निहाल पर इसलिए भी है क्योंकि घटना के बाद से वह कहीं और रहने लगा.
क्या हुआ उस रात?

भाई का जन्मदिन – 15 अगस्त को Muskan के भाई सचिन का जन्मदिन था इसलिए वह गुरुग्राम से बाहर चला गया था. रात करीब 9:30 बजे मुस्कान ने बाहर जाकर डोसा खाया और UPI से सचिन से 230 रुपये मंगवाए. उसके बाद वह अपने कमरे में चली गई.
प्रेमानंद महाराज का स्टेटस – आधी रात के बाद 12:20 बजे Muskan ने वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का एक स्टेटस लगाया… उसी समय रात 1 बजे तक Nihal, Muskan और PG में रहने वाली एक लड़की घर के बाहर बैठकर बात कर रहे थे.
फंदे पर लटकी मिली – इसके बाद Muskan कमरे में जाकर फंदा लगा लिया… रात ढाई बजे निहाल का मां को फोन आया कि मुस्कान ने Suicide कर लिया है. तीन बजे डॉक्टरों से भी बात हुई. जब Nihal से पूछा गया कि वह क्या कर रहा था, तो उसने कहा कि वह सो गया था.
मां का बयान और शक
Muskan Shukla की मां निगम शर्मा ने बताया कि उनके तीन बेटियां और एक बेटा है… मुस्कान दूसरे नंबर की थी. घटना वाले दिन Nihal, Muskan और PG की लड़की रात 1 बजे तक बाहर बातें कर रहे थे. मां को शक है कि निहाल की कहानी में कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा, “मुस्कान को मारकर फंदे पर लटकाया गया हो सकता है. निहाल से दोबारा सख्ती से पूछताछ होनी चाहिए”. परिजनों का कहना है कि मुस्कान खुशमिजाज लड़की थी, Suicide का कोई कारण ही नहीं था.
अब तक की पुलिस जांच

Gurugram Police के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर जयपाल का कहना है कि, “प्रारंभिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर यह आत्महत्या का मामला लगता है… अगर परिवार से कोई ठोस तथ्य या सबूत मिलता है, तो हम दोस्त निहाल और दूसरों से दोबारा पूछताछ करेंगे. फिलहाल हत्या का कोई एंगल नहीं दिख रहा है”. फिलहाल पुलिस ने Muskan की मां की शिकायत पर केस की समीक्षा शुरू कर दी है. मुस्कान के परिवार ने न्याय की मांग की है और कहा है कि अगर जरूरी हुआ तो High Court में भी जाएंगे.

 
         
         
        