Smriti Mandhana की शादी अब कब होगी ?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ और हाल ही में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी फिलहाल टल गई है। उनके पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण ये बड़ा फैसला लिया गया। स्मृति मंधाना के मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है।
Smriti के पिता को आया माइनर हार्ट अटैक
जानकारी के मुताबिक, स्मृति मंधाना के पिता को माइनर हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसी वजह से आज होने वाली शादी को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन करना पड़ा। स्मृति और पलाश मुच्छल की शादी की रस्में—मेहंदी और हल्दी—शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाई गई थीं। दोनों के प्री-वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे थे।

अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद लिया गया फैसला
स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान ही मंधाना के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वो अभी अंडर ऑब्जर्वेशन हैं।
मैनेजर ने ये भी कहा कि स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं, इसलिए उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्णय लिया कि जब तक उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, शादी नहीं की जाएगी।
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद Smriti करने जा रहीं थीं शादी
स्मृति मंधाना हाल ही में उस भारतीय टीम का हिस्सा थीं, जिसने 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता। पूरे टूर्नामेंट में मंधाना का प्रदर्शन शानदार रहा, और फाइनल में शेफाली वर्मा के साथ उनकी शतकीय साझेदारी निर्णायक साबित हुई।
वर्ल्ड कप जीत के बाद पलाश मुच्छल को भी मैदान पर स्मृति के साथ जश्न मनाते देखा गया था, जिसके बाद से उनकी शादी की तैयारियां सुर्खियों में थीं। लेकिन पिता की खराब तबीयत ने सभी खुशियों के बीच अचानक ब्रेक लगा दिया।
IND Vs SA ODI Series : KL Rahul की रातों-रात खुली किस्मत, बन गए Team India के कप्तान
