Slap to Swami Prasad Maurya: थप्पड़ पड़ा, 11 लाख मिला
Slap to Swami Prasad Maurya – रायबरेली में थप्पड़ और नोटों की बरसात
रायबरेली की सियासी गलियों में इन दिनों सबसे हॉट टॉपिक है – Slap to Swami Prasad Maurya। सलोन इलाके में स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने मंच पर थप्पड़ जड़ दिया, और इसके बाद जो हुआ, वह शायद देश की ‘इनोवेटिव’ इनाम योजना में दर्ज होना चाहिए। समाजसेवी आशीष तिवारी ने इस थप्पड़बाज़ रोहित द्विवेदी को 11 लाख रुपये का चेक उपहार में दे दिया। वजह? उनका कहना है – “सनातन धर्म का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
Slap to Swami Prasad Maurya – 11 लाख का चेक और जयकारों की गूंज
जब Slap to Swami Prasad Maurya मामले में 11 लाख का चेक मिला, तो रोहित द्विवेदी के चेहरे पर खुशी छलक पड़ी। चेक लेने के दौरान माहौल में “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के नारे गूंजे, मानो ये किसी आध्यात्मिक सम्मेलन का हिस्सा हो। सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ाधड़ शेयर हो रहा है, और समर्थक इसे “धर्म की जीत” बता रहे हैं, तो विरोधी कह रहे हैं – “ये इनाम योजना है या मारपीट को प्रोत्साहन?”
Slap to Swami Prasad Maurya – जूते का दाम 21 लाख तय
आशीष तिवारी ने न केवल थप्पड़ की कीमत तय की, बल्कि अपग्रेड वर्ज़न का रेट भी घोषित कर दिया। उनका बयान – “अगर किसी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारा तो उसे 21 लाख रुपये का इनाम देंगे।” Slap to Swami Prasad Maurya मामले में यह घोषणा अब चर्चा का नया कारण बन गई है। लोग मज़ाक में कह रहे हैं – “मारपीट में महंगाई बढ़ गई है, पहले थप्पड़ 11 लाख, अब जूता 21 लाख।”
Slap to Swami Prasad Maurya – राजनीति, धर्म और इनाम योजना का संगम
यह पूरा प्रकरण अब सिर्फ मारपीट का मामला नहीं रहा, बल्कि राजनीति, धर्म और ‘इनोवेशन’ का मिलाजुला संस्करण बन चुका है। Slap to Swami Prasad Maurya ने जहां समर्थकों में जोश भरा है, वहीं विरोधियों ने इसे कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने का मौका मान लिया है। उधर, पुलिस चुपचाप फाइलें पलट रही है, क्योंकि मामला भावनाओं और वोट बैंक, दोनों से जुड़ गया है।
Slap to Swami Prasad Maurya – सोशल मीडिया की आग और वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर इस घटना ने ताबड़तोड़ मीम्स और वीडियो क्लिप्स को जन्म दिया है। कोई इसे ‘धार्मिक आक्रोश’ कह रहा है, तो कोई इसे ‘मारपीट का प्राइवेट लिमिटेड कारोबार’ बता रहा है। Slap to Swami Prasad Maurya की हैशटैग वाली पोस्ट पर लाखों व्यूज हैं, और कुछ तो इसे ‘इंसाफ का थप्पड़’ कहकर शेयर कर रहे हैं।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता:पंकज कुमार
📍 लोकेशन: रायबरेली, यूपी
#SlapToSwamiPrasadMaurya #RaebareliNews #AshishTiwariReward #11LakhReward #21LakhShoeOffer #SanatanDharmaProtest #SwamiPrasadMauryaViral #JaiShriRam #HarHarMahadev #PoliticalDrama
