 
                  Sirsa Tehsildar Video Viral. सिरसा में तहसीलदार का वीडियो वायरल… पैसों के लेन-देन और गाली-गलौज का जिक्र. तहसीलदार बोले वीडियो की जांच करेंगे.
Sirsa : दो दिन पहले हमने आपको सोनीपत में Civil Line Police Station में रिश्वत लेने वाली महिला SI मंजू के बारे में बताया था और आज भी हम वैसे ही एक और ‘भ्रष्ट’ अफसर का भंडाफोड़ करने जा रहे हैं. हरियाणा के Sirsa Tehsildar भुवनेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कथित तौर पर किसी व्यक्ति का नाम लेकर गाली-गलौज करते और पैसों के लेन-देने की बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने से स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है. कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है जो तहसील कार्यालय के CCTV footage का बताया जा रहा है. ये वीडियो 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है… इसमें दिख रहा है कि तहसीलदार भुवनेश अपने कार्यालय में बैठे हैं और उनके साथ एक कर्मचारी मौजूद है. तहसीलदार और कर्मचारी के बीच पैसों के लेन-देन समेत कई मुद्दों पर बातचीत हो रही है.
तहसीलदार और कर्मचारी की बातचीत

- तहसीलदार कहते हैं कि उन्होंने ₹3 लाख ले रखे हैं, जिसका उपयोग वह अपना इलाज और घर के खर्चों के लिए करेंगे. वह कर्मचारी को इस बात को गोपनीय रखने की हिदायत देते हैं, जिस पर कर्मचारी सहमति जताता है.
- तहसीलदार किसी व्यक्ति पर दबाव बनाने की बात करते हैं कि अगर काम नहीं हुआ तो वह मूल राशि समेत लौटेगा और उनकी शर्तें मानेगा.
- बीच में एक फोन कॉल आता है जिसमें तहसीलदार medical test और छुट्टियों की बात करते हैं जिसके बाद वह कर्मचारी के साथ हंसते हैं.
- वह कहते हैं कि एक सप्ताह या 15 दिन का समय देकर किसी को परेशान किया जाएगा जिसके बाद वह सीधे कार्यालय आएगा.
- वीडियो में “खाली टोकन” और “बोतलें खाली करने” की बात होती है जो कि शायद वित्तीय लेनदेन या एहसानों का प्रतीक हो सकता है.
- तहसीलदार और कर्मचारी के बीच ट्रांस्फर की बात होती है जिसमें ₹2 लाख की राशि का जिक्र होता है. कर्मचारी इस राशि को देने के लिए तैयार दिखता है.
वीडियो पर क्या बोले तहसीलदार?
Viral Video के बारे में जब तहसीलदार भुवनेश से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मामले की जांच की जा रही है
गोकुल सेतिया ने किया भंडाफोड़

आपको बता दें सिरसा से विधायक Congress MLA Gokul Setia ने दो दिन पहले अपने फेसबुक लाइव में एक भ्रष्ट अधिकारी की असलियत उजागर करने की चेतावनी दी थी… जिसके बाद 30 जून को उन्होंने ये वीडियो शेयर कर अपनी बात पूरी की. सेतिया पहले भी सोशल मीडिया पर स्थानीय मुद्दों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. अब ये वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अभी तक कोई आधिकारिक कार्रवाई की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन खुद तहसीलदार की ओर से मामले में जांच की बात कही गई है. इस मामले में आगे जो भी अपडेट होगा हम आप तक ज़रूर पहुंचाएंगे.

 
         
         
        