SIR की नई समय सीमा तय, जानिए अब कब तक जुड़वा सकते हैं नाम
देश के कई राज्यों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। चुनाव आयोग ने ये फैसला मतदाता सूची को अधिक सटीक और अपडेटेड बनाने के उद्देश्य से लिया है। इस बढ़े हुए समय में नागरिक अपने नाम जोड़ने, गलतियां सुधारने और विवरण अपडेट कराने जैसे काम आसानी से कर सकेंगे।
UP में बढ़ी SIR की तारीख – अब 26 दिसंबर तक मौका
उत्तर प्रदेश में SIR की आखिरी तारीख अब 26 दिसंबर तय की गई है। पहले ये अंतिम तिथि 12 दिसंबर थी, जिसे अब 14 दिन और बढ़ा दिया गया है। राज्य में अब तक 90% से ज्यादा फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं और लगभग 80% फॉर्म वापस जमा भी हो चुके हैं। आयोग का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक योग्य मतदाता सूची में शामिल हो सकें।
SIR की नई डेडलाइन तय
चुनाव आयोग ने कुल छह राज्यों में नई समय सीमा जारी की है:
कहां-कब तक बढ़ी समय सीमा?
- उत्तर प्रदेश– 26 दिसंबर तक
- तमिलनाडु और गुजरात– 14 दिसंबर तक
- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार द्वीप– 18 दिसंबर तक
पहले भी आयोग ने कुछ राज्यों में समय सीमा बढ़ाई थी। उदाहरण के तौर पर केरल में अंतिम तारीख 11 दिसंबर से बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दी गई थी।

पहले भी बढ़ चुकी है SIR की डेडलाइन
30 नवंबर को आयोग ने पहली बार SIR की अंतिम तिथि को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया था। उस समय घोषणा की गई थी कि जहाँ-जहाँ SIR चल रहा है, वहां 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
SIR क्या है और क्यों चल रहा है?
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और अपडेट करना है। इस प्रक्रिया में निम्न कार्य शामिल हैं:
- डुप्लीकेट नाम हटाना
- मृत मतदाताओं के नाम निकालना
- स्थानांतरित मतदाताओं को सूची से बाहर करना
- 18 वर्ष से ऊपर के नए पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना
इसके तहत BLO (बूथ-लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। पूरे देश में लगभग 12 राज्यों में SIR चल रहा है और लगभग 50 करोड़ मतदाताओं की जांच की जा रही है। हालांकि, इस प्रक्रिया को लेकर कई राजनीतिक दलों ने विरोध भी जताया है, लेकिन आयोग का मानना है किये कदम लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक है। SIR की बढ़ी हुई तारीखों से लाखों नए मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने का मौका मिलेगा। यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं या आपके वोटर कार्ड में कोई गलती है, तो ये समय आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
