 
                  Punjabi Singer Harbhajan Mann की कार कुरुक्षेत्र में पलटी . गाय की वजह से हुआ सड़क हादसा. दिल्ली में शो करके चंडीगढ़ लौट रहे थे सिंगर. एक सुरक्षाकर्मी घायल.
Kurukshetra : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर हरभजन मान को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-24 पर पिपली फ्लाईओवर पर सिंगर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई… Singer Harbhajan Mann दिल्ली में एक शो करने के बाद Chandigarh लौट रहे थे, जब उनकी पजेरो कार पहले एक गाय से टकराई, उसके बाद डिवाइडर से और फिर पलट गई. इस हादसे में हरभजन मान बाल-बाल बच गए, जबकि उनके सुरक्षाकर्मी को मामूली चोटें आईं हैं. कार में उनके बेटे, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी भी सवार थे.
कहां और कैसे हुआ हादसा?

खबरों की मानें तो सोमवार सुबह करीब 4-5 बजे NH-24 पर उनकी कार पिपली फ्लाईओवर पर पहुंची तभी अचानक एक गाय सड़क पर बैठी दिखी. ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए, लेकिन कार गाय से टकरा गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद आसपास के लोग और एक सब्जी विक्रेता सुरजीत कुमार मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस और राहगीरों की मदद से Harbhajan Mann, उनके बेटे, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी को कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. इसके बाद वे Mohali के एक निजी अस्पताल में आगे के इलाज के लिए रवाना हुए. हादसे में कार और सुरक्षाकर्मी का हथियार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
हादसे पर पुलिस का बयान
थानेसर सदर पुलिस स्टेशन के SHO बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह हादसे की सूचना मिली थी… जांच में पता चला कि कार में Punjabi Singer Harbhajan Mann सवार थे. गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया और कार के पलटने के बाद भी सभी सवारियों की जान बच गई.
सिंगिंग करियर की शुरुआत

Harbhajan Mann का जन्म 30 दिसंबर 1965 पंजाब के बठिंडा के खेमुआना गांव में हुआ था. वो एक फेमस पंजाबी गायक, अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं. 1980 में उन्होंने गाने गाना शुरू किया था और 1992 में गाने “चिट्ठिये नी चिट्ठिये” से पेशेवर शुरुआत की. 1999 में उनकी एल्बम “ओए-होए” ने उन्हें देशभर में प्रसिद्धि दिलाई, जिसे T-Series और MTV India ने प्रमोट किया. उनके लोकप्रिय गाने जैसे “जग ज्योंदिया दे मेले”, “वधाइयां जी वधाइयां”, “नचलै” और “सतरंगी पींघ” ने उन्हें पंजाबी संगीत की दुनिया का बेताज बादशाह बना दिया.
फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत
2002 में उन्होंने पंजाबी फिल्म “जी आयां नूं” से अभिनय की शुरुआत की… इसके बाद “असां नूं मान वतना दा”, “दिल अपणा पंजाबी”, “मिट्टी वाजां मारदी”, “मेरा पिंड-माई होम”, “जग ज्योंदियां दे मेले”, और “हीर-रांझा” जैसी फिल्मों में काम किया. 2013 में उन्होंने अपने छोटे भाई गुरसेवक मान के साथ एक गीत रिलीज किया जो काफी सफल रहा.

 
         
         
        